अधिवक्‍ता पर जानलेवा हमले का घायल आरोपी ललित कानपुर रेफर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील अमृतपुर में शुक्रवार को अधिवक्‍ता बृह्मदत्‍त शुक्‍ला पर जानलेवा हमला करने के गंभीर रूप से घायल आरोपी ललित को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

विदित है कि शुक्रवार को तहसील अमृतपुर में हीरो होडा मोटर साइकिल संख्‍या यूपी 81-एएम 7267 पर तीन हमलावरों में से एक ने अपने बिस्‍तर पर बैठे अधिवक्‍ता बृह्मदत्‍त शुक्‍ला पर कनपटी से सटा कर तमंचे से फायर कर दिया। अधिवक्‍ता द्वारा पीछे हट जाने के कारण गोली गर्दन के ऊपरी हिस्‍से से लगती हुई निकल गयी थी। प्रत्‍यक्ष दर्शियों के अनुसार इसी बीच भाग रहे हमलावर पर अधिवक्‍ता ने अपनी रायफल से फायर कर दिया। जिससे वह गिर पड़ा। हमलावर के गिरते ही तहसील परिसर में मौजूद अन्‍य अधिवक्‍ताओं व वादकारियों ने उसे दबोच कर जमकर पिटाई कर दी व पुलिस को सौंप दिया। अधिवक्‍ता बृह्मदत्‍त शुक्‍ला और हमलावर दोनों को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। बेहोश हमलावर की जेब से निकले ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार उसका नाम ललित चतुर्वेदी पुत्र विजय निवासी ग्राम गदनपुर आमिल कमालगंज है। ललित के पास से एक तमंचा व 4 कारतूस बरामद किये गये थे। गंभीर रूप से घायल ललित को इलाज के लिये कानपुर रेफर कर दिया गया है।

थानाध्‍यक्ष अमृतपुर सुनील कुमार ने बताया कि हमलावर एक फायर करने के बाद दूसरा फायर करने के लिये तमंचा दुबारा लोड कर रहा था। लोडकरते समय तमंचा अचानक चल गया, जिससे ललित घायल हो गया।  पुलिस अभी अधिवक्‍ता की ओर से तहरीर का इंतजार कर रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।