Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबसपा की नई कमेटी में पुराने चहरे

बसपा की नई कमेटी में पुराने चहरे

फर्रुखाबाद|15july: बसपा के जोनल को आर्डीनेटर केके गौतम, राजाराम आनंद एवं सेवाराम एडवोकेट ने नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है. गंगाराम जाटव एवं राधेश्याम कटियार जिला प्रभारी बनाए गये. जब कि रामानंद प्रजापति की पुनः जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी कर दी गयी है.

नागेन्द्र शाक्य जिला उपाध्यक्ष, राम नरेश गौतम महासचिव, अजय भारती सदर क्षेत्र के जिला सचिव, ब्रह्मानंद भारती भोजपुर विधान सभा क्षेत्र से जिला सचिव तथा अनंगपाल कुशवाह अम्रतपुर विधान सभा क्षेत्र से जिला सचिव बनाए गए. सुरेश वर्मा लोधी की कार्यालय सचिव पर एवं रवीन्द्र दीक्षित की खजांची पद पर नियुक्ति की गयी है.

नागेन्द्र शाक्य दो बार लोक सभा क्षेत्र के प्रभारी तथा रामनरेश गौतम तीन बार जिलाध्यक्ष पद पर तैनात रह चुके हैं. तरक्की करने के बजाय इन लोगों के पर कतरे गए हैं.

Most Popular

Recent Comments