मैजिक और बस की भिड़न्त में चार घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम शुकरुल्लापुर के निकट रोडवेज व मैजिक की आमने सामने भिड़न्त हो गयी। भिड़त में मैजिक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंगलवार की सुबह घने कोहरे में यातायात बाधित हो गया। कोहरे की बजह से दुपहिया व चारपहिया वाहनों में लगी लाइटें ही टिमटिमाती दिखीं। जिससे अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की मैजिक से भिडन्त हो गयी। तेज रफ्तार रोडवेज भिडन्त में मैजिक सवार चार लोग घायल हो गये। घायल 30 वर्षीय गुड्डू उर्फ संजीव पुत्र शोभाराम निवासी मुरैठी शमसाबाद, 30 वर्षीय किशन कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी मीरदरबाजा शमसाबाद, 29 वर्षीय अनुराग सिंह पुत्र शिवमोहन सिंह, 40 वर्षीय हरीशंकर पुत्र दाताराम निवासी चौखन्टा शमसाबाद घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।