फालोअप: सर में चोट लगने से हुई थी मजदूर की मौत, शक की सुई मालिक पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते रविवार की शाम तकरीबन सात बजे मजदूर सोवरन पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम में मौत की बजह सर में चोट लगने से बतायी गयी है। परिजन हत्या का आरोप मकान मालिक पर लगा रहे हैं।

विदित है कि रविवार की रात को लोहाई रोड के निकट एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मजदूर सोवरन पाल निवासी रायपुर की मौत हो गयी थी। पहले तो पुलिस मृतक को एम्बुलेंस से लावारिश रूप से लोहिया लेकर आयी थी। लेकिन बाद में शिनाख्त होने पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया था। क्योंकि सोवरन रेलवे रोड निवासी एक मकान मालिक के घर पर भवन निर्माण के कार्य में मजदूरी कर रहा था। मजदूर की साइकिल मकान मालिक के घर पर खड़ी मिली और मजदूर लोहाई रोड पर पड़ा मिला। जिस पर सोवरन के भाई दृगपाल ने मकान मालिक पर भी हत्या का आरोप लगाया था। सोमवार को आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम सर्जन डा0 कमलेश शर्मा के द्वारा किया गया। जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में हत्या की मुख्य बजह सर में चोट लगने से मौत होना बताया गया है।