Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअनुपम पर पुलिस की कार्रवाई जायज: मुकेश

अनुपम पर पुलिस की कार्रवाई जायज: मुकेश

फर्रुखाबाद|10july: जन क्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने आज जिला पुलिस की तारीफ करते हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी एवं पूर्व बसपा नेता अनुपम दुबे व् उनके भाईयों के विरुद्ध पुलिस की गयी कार्रवाई पर मोहर लगा दी है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की मदद करने के लिए जरूरत पड़ने पर आन्दोलन भी करंगे.

अपने आवास पर श्री राजपूत ने पत्रकारों को बताया कि सामूहिक हत्या होने के बाद पुलिस ने जो टेरर दिखाया है. यदि पुलिस पहले ही अपराधियों पर भय कायम करती तो शायद यह घटना ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं सांसद सलमान खुर्सीद की लापरवाही के कारण प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग जिले से पलायन कर रहे हैं.

कायमगंज से कम्पिल कटरी क्षेत्र में गंगा के बहाव में प्रतिवर्ष हजारों एकड़ जमीन कट जाती है. गाँव के गाँव खत्म हो जाते हैं. श्री खुर्सीद ने इस समस्या को दूर करने का वायदा किया था. वह चाहे तो गंगा ठोकरें व् बाँध लगवाकर जमीन को कटने से ३ माह में ही रोक सकते हैं.

श्री राजपूत ने बताया कि १२ जुलाई को महंगाई आदि समस्यायों के विरोध में जबरदस्त धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमे ९५% पीड़ित किसान अपनी समस्याओं को उजागर करेंगे.

चारों विधान सभा के पदाधिकारियों को ५,५ सौ लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है. कम भीड़ लाने वाले पदाधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा. बार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कटियार, महामंत्री डॉ ज्ञानेंद्र सिंह शक्य, वीना राजपूत आदि मौजूद रहे.

Most Popular

Recent Comments