चिन्हांकन से अधिक अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों ने जताया विरोध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद में अतिक्रमण अभियान में अधिकारियों ने अपने ही चिन्हांकन का उल्लंघन कर अल्पसंख्यक मंसूरी समाज के व्यापारियों की दुकानों की तोड़फोड़ की। व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों की निंदा करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मोहम्मदाबाद निवासी व्यापारी असगर व यूनुस सहित अन्य व्यापारियों कहा कि बैठक कर निशान लगाया गया था जिसमें उनकी दुकानों के सामने लगभग चार फिट आगे निशान लगाया था। अतिक्रमण अभियान अस्पताल रोड पर चलाया गया। उस समय दुकान में न ही तोड़फोड़ की गयी और न ही चेतावनी दी गयी। परन्तु कुछ लोगों के बहकावे पर अधिकारियों ने दुकानों पर दूसरी बार में तोड़फोड़ की। इसके अलावा उन्हें पुलिस से पकड़वा दिया। दुकानों के पाइप व बल्लों को तोड़ दिया गया।
इस दौरान व्यापारी अब्दुल मंसूरी, जिलाध्यक्ष आल इण्डिया मंसूरी समाज। इशरार मंसूरी, आविद मंसूरी, मोहम्मद मंसूरी, अलम मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।