प्रेमी से विवाह में परिजनों के रोड़ा बनने से क्षुब्‍द युवती ने लगायी आग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते बुधवार की शाम फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रीतम निवासी युवती ने स्‍वयं मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। गंभीर स्‍थिति में युवती को इलाज के लिये सैफई लेजाया गया है। घटना के पीछे युवती का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। दोनों परिवारों के परिजन प्रेमविवाह के पक्ष में नहीं थे। युवती के परिजनों ने प्रेमी अतेंद्र पर युवती को मारने के लिये जलाने की एफआईआर लिखाई है। जबकि पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक अतेंद्र का कहना है कि बीती शाम घर में कलह के बाद युवती की पिटाई की गयी थी। इसी से क्षुब्‍द हो कर युवती ने स्‍वयं आत्‍महत्‍या का प्रयास किया है। पुलिस ने फिलहाल अतेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अतेन्द्र उर्फ श्रवण के मुताबिक उसका युवती से तकरीबन पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी उसके परिवार को नहीं थी। प्रेमिका श्रवण पर शादी करने का दबाव बना रही थी। युवती ने श्रवण से कहा कि उसके घर पर आकर मां बाप से शादी करने की बात कहे। जिस पर पहले कई बार युवती के परिजनों से विवाह हेतु कह चुका श्रृवण दोबारा उसके घर जाने का राजी नहीं हुआ। प्रेमी श्रवण ने कहा कि युवती अपने परिजनों को सिर्फ एक बार उसके घर पर भेज दे तो अपने मां बाप को वह खुद राजी कर लेगा। इधर इस बात की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी। जिस पर युवती की मां ने अपनी बेटी की पिटाई कर दी, और मां बाप दोनो एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए चले गये। मां की पिटायी से गुस्सायी युवती ने कैरोसिन डालकर आग लगा ली। जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सैफई के लिए रिफर किया गया था। वहीं पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी श्रवण कुमार पर बलात्कार के प्रयास व जान से मारने के प्रयास में धारा 354 व 307 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। परिजनों का आरोप है कि युवक ने बलात्कार के प्रयास के चलते युवती पर कैरोसिन डालकर आग लगायी।

रात भर फतेहगढ़ पुलिस ने एसओजी के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस ने आरोपी के कुछ परिजनों को पकड़ लिया। पुलिस ने श्रवण कुमार के दोस्त अतुल पुत्र प्रेमचन्द्र को भी हिरासत में लिया था। परन्तु मोहल्ले के ही असरदार बसपा नेता की शिफारिस पर उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। गुरुवार प्रातः मऊदरवाजा थाना पुलिस ने आरोपी अतेन्द्र उर्फ श्रवण कुमार को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से भागते समय गिरफ्तार कर लिया। जहां थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने आरोपी अतेन्द्र से इस सम्बंध में काफी समय तक पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने युवती के साथ प्रेम सम्बंधों की बात की पुष्टि की और बलात्कार के आरोप को बिलकुल निराधार ठहराया। उसने कहा कि शादी करने की बात पर मां की पिटायी से क्षुब्ध होकर युवती ने आग लगायी है।