Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedप्रेमिका प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी

प्रेमिका प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी

फर्रुखाबाद9july: फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर युवती सुनीता को ले जाने के लिए उसके प्रेमी व भाई में खींचा तानी हुई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष कोतवाली पहुँच गए. थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला चोवदारान निवासी स्व० रामभरोसे राठौर की २२ बर्षीय पुत्री सुनीता रिश्तेदार की शादी में गई थी.

भाई रामनिवास आज सांय सुनीता को ट्रेन से बुलाकर लाया. इस बात की जानकारी होने पर मोहल्ला दिलावरगंज निवासी अर्जुन बाल्मीकि का बेटा जितेन्द्र रेलवे स्टेशन पहुँच गया. वह सुनीता को घर ले जाने लगा सुनीता भी उसके साथ जाने लगी. रामनिवास विरोध कर सुनीता को घसीटने लगा.

नगर पालिका के संविदा सफाई कर्मचारी जितेन्द्र ने बताया कि बीते २ बर्षों से सुनीता से सम्बंध है, हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज कर चुके है. उसने पुलिस को मैरिज के कागजात दिखाये. सुनीता पति के साथ जाने की जिद पर अढ़ी रही. सुनीता विछिया पहने है.

Most Popular

Recent Comments