फर्रुखाबाद: जनपद में भूमि सुधार, मेड़बंदी व लेवलिंग के लिए कमालगंज व कायमगंज ब्लाकों के 26 ग्रामों के लिए शासन द्वारा 70 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया।
भूमि संरक्षण इकाई की तरफ से कमालगंज क्षेत्र के ग्राम डूगरपुर, अहमलापुर, रसूलपुर, गुधनामई, बबरापुर प्रथम, किदरापुर, गुगौरा, महावीर नगला, नगरिया गहलवार, दिवरैया द्वितीय, बसेली, नगला थान सिंह आदि 13 ग्रामों में 40 लाख रुपये की लागत से कार्य कराये जायेंगे। जिसके अन्तर्गत खेतों की मेड़बंधी के अलावा भूमि को चौरस करने इत्यादि का काम कराया जायेगा।
वहीं कायमगंज क्षेत्र के 13 ग्रामों के लिए भूमि सेना परियोजना के अन्तर्गत 30 लाख रुपये आवंटित किये गये। जिनमें भरतपुर, रुदायन, गूजरपुर, सादनपुर, सिकन्दरपुर अगू, शमसाबाद, संतोषपुर सहित राजेपुर क्षेत्र के ग्राम नौसारा में लेवलिंग व मेड़बंदी करायी जानी है।
वहीं कृषि अधिकारी ए के सिंह ने किसानों को कीटनाशक उपलब्ध कराने की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को कीटनाशक की जरूरत है उन्हें सम्बंधित ब्लाक पर दवाई उपलब्ध करा दी जायेगी।