फर्रुखाबाद: मॉडल स्टेशन फर्रुखाबाद पर संरक्षा सेमिनार में शामिल होने पहुंचे इज्जत नगर मण्डल रेल प्रबंधक उमेश सिंह ने बताया कि इज्जत नगर मण्डल पैसे के अभाव में जूझ रहा है। इस बजह से विकास कार्य रुक गया है।
कासगंज कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन से दोपहर बाद 2ः45 बजे फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंचे मण्डल प्रबंधक ने रेल अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों से बात की। इस दौरान पहुंचे एमएलसी मनोज अग्रवाल ने पार्किंग की व्यवस्था मॉडल स्टेशन पर न होने की बात उठायी। उन्होंने कहा कि एक, दो, तीन, चार नम्बर प्लेटफार्म पर यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। प्लेटफार्मों पर टीन शेड न होेने की बात पर रेल प्रबंधक ने कहा कि इज्जत नगर मण्डल पैसे के अभाव से जूझ रहा है। पैसा होने पर मॉडल स्टेशन पर टीनशेड आदि की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि फर्रुखाबाद से कासगंज व कानपुर जाने वाली ट्रेनों में आवश्यकतानुसार वृद्वि की जाये। इस पर रेल प्रबंधक ने उन्हें पुनः आश्वासन दिया।
इस दौरान स्टेशन प्रबंधक जयप्रकाश श्रीवास, राजेश कुमार आर पी एफ प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे।