अब 15 को खुलेंगे प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल

Uncategorized

प्रदेश में व्याप्त शीतलहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने राज्य में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी, अशासकीय सहायताप्राप्त व निजी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्कूलों में तैनात शिक्षकों को भी इस अवधि में विद्यालय जाने की बाध्यता से मुक्त रखने के लिए कहा है। 13 जनवरी को रविवार का साप्ताहिक अवकाश और 14 जनवरी को मकर सक्रांति की छुट्टी होने के कारण अब आठवीं कक्षा तक के स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे।

मंत्री के निर्देश के अनुपालन में बेसिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की बंदी के बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि बंदी के दौरान शिक्षक अपने घर से स्कूल से संबंधित सभी लंबित कार्यों को पूर्ववत निर्धारित समयावधि में निस्तारित करते रहेंगे। मंत्री ने कहा कि सूबे में भीषण ठंड के कारण जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में अलग-अलग अवधि तक के लिए स्कूल बंद कराये हैं जबकि शीतलहर का प्रकोप पूरे प्रदेश में समान रूप से है। ठंड की वजह से शासन को आदेश जारी करना पड़ा।