सैनिक भर्ती 15 से, दलालों से सावधान रहने की हिदायत

Uncategorized

फर्रुखाबाद : भर्ती कार्यालय बरेली द्वारा किये जा रहे 15 से 21 जनवरी तक चलने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए जनपद प्रशासन ने रणनीति अभी से बनानी शुरू कर दी। भर्ती प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से निबटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सैनिक अधिकारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट में बैठक हुई।बैठक में दलालों से सावधान रहने की हिदायत देने को कहा गया। जिससे अभ्यर्थियों को ठगी इत्यादि से बचाया जा सके।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों को बरगदियाघाट पर बुलाया जायेगा। जिसमें उन्हें कागजात इत्यादि की कापी देखने के बाद टोकन वितरित कर दिये जायेंगे। जिसके बाद मैदान में वही अभ्यर्थी होंगे जिनके पास टोकन उपलब्ध होगा। भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। जिससे बदायूं, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर, खीरी, बहराइच व श्रावस्ती से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। जिसमें अभ्यर्थियों के लिये चेतावनी जारी की गयी कि कोई भी दलाल सेना में भर्ती किसी को भी नहीं करा सकता। उन्हें किसी प्रकार का धन या रुपये न दें, न ही उनसे सम्पर्क करें। किसी भी दलाल को अभ्यर्थी अपने मूल कागजात न दें। वहीं नकली दस्तावेज लगाने वाले अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

भर्ती के लिए अलग अलग जनपदों के लिए अलग अलग तिथियां निर्धारित की गयीं हैं जिसमें फर्रुखाबाद की 15 जनवरी को, पीलीभीत 16 को, भूतपूर्व सैनिकों के लिए डीएससी 16 को, लखीमपुर खीरी 17 को, बहराइच, श्रावस्ती व बदायूं की 17 जनवरी को केवल सैनिक ट्रेडमैन श्रेणी की भर्ती के लिए, बहराइच व श्रावस्ती की 18 को, बदायूं 19 को, आप्टिटुड टेस्ट ट्रेड मैन 20 को होगी। वहीं लिखित परीक्षा 18 से 21 मार्च लखनऊ में करायी जायेगी।

बैठक के दौरान सैनिक अधिकारियों के अलावा अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, एएसपी, मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।