अपनी ही सरकार में विद्युत न मिलने से परेशान सपाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न मिल पाने के कारण आम आदमी की जीवनचर्या अस्त व्यस्त बनी हुई है। आये दिन बदलने वाले रोस्टर से भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यदि आम आदमी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विद्युत आपूर्ति का रोना रोये तो चलता है लेकिन यहां तो समाजवादी पार्टी की सरकार में खुद सपाई ही विद्युत न मिलने से परेशान होकर धरना प्रदर्शन करने रोड पर उतर पड़े।

समाजवादी पार्टी के कमालगंज नगर के पदाधिकारियों ने लिखित रूप से जिलाधिकरी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि कमालगंज में रोस्टर के अनुसार रात्रि एक बजे से सुबह पांच बजे तक एवं सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए। लेकिन रात्रि को किस समय बिजली आती है और किस समय जाती है पता भी नहीं चलता। इसके अलावा सुबह मात्र दो घंटे ही विद्युत उपलब्ध हो पाती है। इसलिए जनता को पानी तक नहीं उपलब्ध हो पाता है। टंकी भरने के लिए कम से कम छः घंटे बिना ट्रिपिंग बिजली मिलना जरूरी है। सपाइयों ने मांग की कि शासन द्वारा निर्धारित 16 घंटे बिजली उन्हें उपलब्ध करायी जाये।
इस दौरान नगर अध्यक्ष जय प्रकाश हलवाई, नगर उपाध्यक्ष तारिक जंग खां, संदीप उर्फ टिंकू शर्मा, डा0 मनोज यादव, कंचन औदीच्य, अजय महेश्वरी, समीम अहमद, शेख जुनैद, रवीन्द्र नाथ शर्मा, अवनीश आदि मौजूद रहे।

वहीं विद्युत व्यवस्था व्यवस्थित करने के सम्बंध में कमालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रामबेटी शंखवार की तरफ से भी डीएम को एक पत्र सौंपा गया है। जिसमें कमालगंज में विद्युत सुचारू रूप से न मिल पाने की बात कही गयी।