Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedविद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर प्रतिदिन दें रिपोर्ट: डीएम

विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर प्रतिदिन दें रिपोर्ट: डीएम

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत स्टाफ को बुलाकर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि रोस्टर के अनुसार ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करें। वहीं विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर मुकदमा दर्ज करायें और अपने समस्त स्टाफ जिसमें जेई, एसडीओ क्षेत्रों में भ्रमण करें और प्रति दिन बिजली चोरी के खिलाफ की गयी कार्यवाही व धनवसूली की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

डीएम ने कहा कि गांवों में दो घंटे से ज्यादा विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने अधिशासी अभियंता से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कनेक्शन देने के लिए कैम्प लगाये जायें। यदि कोई भी जेई अपने काम को समय से अंजाम नही दे रहा है तो उसके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि तथा निलंबन की कार्यवाही अमल में लायी जाये। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि सभी जेई एसडीओ तथा अन्य विद्युत स्टाफ को चेतावनी दी गई कि दिये कार्यों में शिथिलता न बरतें और मौके पर जाकर उपभोक्ताओं को विद्युत समस्याओं का समाधान करें। डीएम ने कहा कि बिल वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। गलत विद्युत बिल उपभोक्ताओं को दिये जाने पर आप लोगों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी व सम्बंधित जेई के विरुद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण को निर्देशित किया कि डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्रामों में जहां आवश्यकता हो वहां विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर तार इत्यादि की व्यवस्था तुरंत सम्पूर्ण करायें और यदि इन गांवों में उपभोक्ताओं के पास बिजली कनेक्शन न हों तो विशेष कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments