Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedप्रांतीय चिकित्सक संघ का चुनाव सम्पन्न, डा0 ए के मिश्रा बने अध्यक्ष

प्रांतीय चिकित्सक संघ का चुनाव सम्पन्न, डा0 ए के मिश्रा बने अध्यक्ष

फर्रुखाबाद:  राममनोहर लोहिया अस्पताल में सम्पन्न कराये गये प्रांतीय चिकित्सक सेवा संघ के चुनाव में मतदान के दौरान हुई घोषणा में डा0 ए के मिश्रा ने डा0 अनल शुक्ला को पराजित कर दिया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुए चुनाव में डा0 अरविंद सक्सेना व डा0 बी के दुबे को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया। कुल 50 मत पड़ने थे। लेकिन कुछ चिकित्सकों के न पहुंचने पर 39 चिकित्सकों ने ही चुनाव में मतदान किया। जिसमें डा0 ए के मिश्रा को 26 व डा0 अनल शुक्ला को 13 मत मिले। वहीं सचिव के पद पर डा0 अजय कुमार ने बाजी मारकर 27 मत हासिल किये। डा0 योगेन्द्र 12 मतों को पाकर दूसरे स्थान पर रहे। मतदान के दौरान कुछ चिकित्सकों के न पहुंचने पर काफी समय तक मुख्य चिकित्साधिकारी उनके आने का इंतजार करते रहे। वहीं लिंजीगंज स्वास्थ्यकेन्द्र की चिकत्साधिकारी डा0 सरला रघुवंशी का भी इंतजार किया गया। लेकिन उनके न पहुंचने के बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी गयी। डा0 बृजेश ने विजयी अध्यक्ष बने डा0 ए के मिश्रा को माला पहनाकर बधाई दी।

इस दौरान सीएमएस नरेन्द्र बाबू कटियार, डा0 कमलेश शर्मा, डा0 पूर्वी, डा0 योगेन्द्र सिंह, डा0 अजय कुमार, डा0 अनल शुक्ला, डा0 रत्मेले, डा0 धनसिंह, डा0 नितिन बाजपेयी, डा0 शिव प्रकाश, डा0 आर सी सुन्दरम सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments