Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedड्यूटी में लापरवाही पर वेतन वृद्वि रुकी तो लोहिया की नर्सों ने...

ड्यूटी में लापरवाही पर वेतन वृद्वि रुकी तो लोहिया की नर्सों ने काटा बबाल

फर्रुखाबाद: बीते कई माह से लोहिया अस्पताल की नर्सों की कार्यप्रणाली संतोषजनक न होने के चलते लोहिया अस्पताल के सीएमएस ने 8 नर्सों की वेतन वृद्वि रोक दी। इसपर आक्रोषित नर्सों ने लोहिया अस्पताल में जमकर बबाल काटा। जिससे लोहिया अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान रहे।

प्रातः नर्स इंदू बाला अपनी ड्यूटी पता करने के लिए नर्स टी. दास के पास रजिस्टर देखने पहुंची तो उन्हें पता चला कि नर्स ड्यूटी का चार्ज हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 वीके दुबे को दे दिया गया है और इसी समय उन्हें वेतन वृद्वि रोकने की जानकारी मिली। जिससे नर्सेस एसोसिएशन की अध्यक्ष इंदू बाला आक्रोषित हो गयीं और अपनी अन्य सहयोगी नर्सों आशा श्रीवास्तव, सुनीता वर्मा के साथ बबाल काटना शुरू कर दिया। नर्सों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सक तीन तीन दिन तक ड्यूटी पर  नहीं आते। इसके बावजूद भी विभाग उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिसको लेकर तकरीबन आधा दर्जन नर्सें हंगामा करने लगीं और मामले की जानकारी करने डा0 वी के दुबे के पास आपरेशन कक्ष में पहुंच गयीं। जहां नर्सों को आक्रोषित देख डा0 दुबे ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि इस बावत उन्होंने सिर्फ राय दी थी उनके पास ड्यूटी लगाने का कोई चार्ज नहीं है। तब जाकर नर्सों ने हंगामा बंद किया।

इस सम्बंध में लोहिया अस्पताल के सीएमएस डा0 नरेन्द्र बाबू कटियार ने बताया कि अस्पताल की नर्सें काम न करके नेतागीरी पर उतारू हैं और अपनी ड्यूटी सुचारू रूप से नहीं करतीं। इस सम्बंध में उन्होंने डीजी को भी लिखित में पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि लोहिया अस्पताल की 8 नर्सों की वेतन वृद्वि उनकी ड्यूटी में अनियमितताओं के चलते रोक दी गयी है।

ड्यूटी न करने वाली नर्सों का स्थानांतरण तय
सीएमएस नरेन्द्र बाबू कटियार ने बताया कि हंगामा करने वालीं नर्सों के स्थानांतरण शीघ्र होंगे। उन्होंने कहा कि नर्सों की कार्यप्रणाली ठीक न होने की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार को भी दे दी गयी है। जिसके चलते उनका स्थानांतरण शीघ्र होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments