Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबसंतीदेवी के निर्विरोध निर्वाचन की खुशी में सपाइयों ने की फायरिंग

बसंतीदेवी के निर्विरोध निर्वाचन की खुशी में सपाइयों ने की फायरिंग

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद के लिए सत्ता व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की हनक के आगे किसी भी प्रत्याशी ने उनकी भाभी के विरोध में पर्चा तक खरीदने की जहमत नहीं उठायी। जिससे मोहम्मदाबाद में एक मात्र प्रत्याशी मंत्री नरेन्द्र सिंह की भाभी बसंती देवी ने अपना नामांकन कराया। एकल नामांकन से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो चुका है। जिसकी घोषणा गुरुवार को कर दी जायेगी। निर्विरोध निर्वाचन तय होने की खुशी में कार्यकत्र्ता ने फायरिंग कर दी । पीएसी जवानों ने फायरिंग का विरोध किया तो सपाई बदसलूकी करने लगे। पीएसी जवानों ने सपाईयोंपर दबाब बनाने के लिए राइफलों को लोड करना शुरु किया तो सपाईयों में भगदड मच गई।

ब्लाक मोहम्मदाबाद में समाजवादी पार्टी की हनक साफ नजर आयी। बीते दिन पर्चा खरीदने के दौरान निर्वाचन अधिकारी एक पर्चा विक्री होने के बाद इंतजार करते रहे लेकिन किसी ने पर्चा नहीं खरीदा। जिससे बीते दिन ही मोहम्मदाबाद से बसंतीदेवी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था। गुरुवार को मंत्री नरेन्द्र सिंह के  पुत्र सचिन यादव लव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मोहम्मदाबाद ब्लाक में बसंती देवी का नामांकन कराया। बसंती देवी के एकल नामांकन से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया अब मात्र उनके अधिकारिक घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा है। गुरुवार को बसंतीदेवी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी जायेगी। राज्य मँत्री नरेद्र सिंह यादव की भाभी बसँती देवी का नामाँकन होने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने फायरिंग कर दी। पीएसी जवानों ने फायरिंग का विरोध किया।  इस पर पीएसी जवानों के साथ सपाई बदसलूकी करने लगे। इधर पीएसी जवानों ने सपाईयोंपर दबाब बनाने के लिए राइफलों को लोड करना शुरु कर दिया। पीएसी जवानों के कडे रुख को देख कर सपाईयों में भगदड मच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments