Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदामिनी की आत्मा की शान्ति के लिए छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर...

दामिनी की आत्मा की शान्ति के लिए छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर निकाला मौन जुलूस

कायमगंज: दिल्ली गैंगरेप मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। जिसके चलते नगर के विभिन्‍न कालेजों की छात्राओं ने नगर में संयुक्‍त मौन जुलूस निकालकर दिल्ली गैंगरेप की शिकार छात्रा की आत्मा की शान्ति के लिए काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकाला।

बुधवार को कन्या विद्यापीठ इण्टर कालेज, डा. रामनारायण महिला महाविद्यालय, न्यू कन्या विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर हाथों में तख्ती लिये मौन जुलूस निकाला। यह जुलूस नगर के श्यामागेट से चलकर बजरिया, तहसील, चिलांका से होते हुए पटवनगली, गल्लामंडी, मेन चौराहे से होकर विद्यालय प्रांगण में पहुंचा। जहां पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार हवन पूजन किया गया और छात्रा की आत्मा की शान्ति के लिए मोमबत्तियां जलाई गयीं। इस दौरान कन्या विद्यापीठ के प्रबन्धक डा. वीरेन्द्र सिंह गंगवार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्त नगर वासियों के मन में भी संवेदना के साथ आक्रोश है। दिल्ली गैंगरेप की शिकार छात्रा की सांसों की दर्द कभी बेकार नहीं जायेगा। हमारा विद्यालय व सारा देश उसके परिवार वालों के साथ है। इस दौरान कन्या विद्यापीठ इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सुनीता सचान ने कहा कि सरकार छात्राओं एवं महिलाओं की रक्षा के लिए कानून में कितना संशोधन करती है या कोई नया कानून या सजा बनाती है। यह देखने वाली बात है। दर्द तो सम्पूर्ण मानवता का है। हमारे विद्यालय की छात्रायें व शिक्षिकायें पूर्ण रूप से दिल्ली गैंगरेप की शिकार छात्रा के परिजनों के साथ है। सरकार को जल्द से जल्द छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाये। जिससे अपराधियों पर अंकुश लग सके। इस दौरान जुलूस के साथ विनीता जैन, किरन कटियार, नीता कटियार, सोनी, अंकिता, राधा, कुशलता मिश्रा के साथ विपिन गंगवार एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी व रामनारायण महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुमन गंगवार तथा शिक्षिकायें साथ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments