Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedलूट के बंटवारे में तमंचे तने, पुलिस ने बदमाश को जेवर-तमंचों सहित...

लूट के बंटवारे में तमंचे तने, पुलिस ने बदमाश को जेवर-तमंचों सहित दबोचा

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद क्षेत्र के फैजबाग के निकट लूट के जेवर नगदी का बटवारा कर रहे एक बदमाश को शमसाबाद पुलिस ने दबोच लिया है। उसके बाकी चार साथी भागने में कामयाब रहे।

फैजबाग के निकट पांच संदिग्ध लोग दो मोटरसाइकिलों से आकर रूके। आपस में बातचीत के दौरान उनमें विवाद होने लगा। विवाद के दौरान तमंचे तन गये, आस पास भगदड़ मच गयी। उधर से गुजर रहे  लैफर्ड ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने उन्हें पकड़ना चाहा तो चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। एक बदमाश भूरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल भूरा से थाना शमसाबाद में पूछतांछ हो रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भूरा के पास से ढाई किलो चांदी व एक तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं। मौके से बरामद  मोटरसाइकिलों की डिग्‍गी से दो तमंचे के अलावा तकरीबन एक दर्जन कारतूस भी बरामद किये हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पड़ोसी जनपद हरदोई के सवाइजपुर में हुई एक लूट की बारदात करने के बाद बदमाश शमसाबाद क्षेत्र में आकर उस जेवर व धनराशि का बंटवारा कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

इस सम्बंध में शमसाबाद थानाध्यक्ष दिलेश सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही लूट या अन्य घटनाओं का खुलासा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments