Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअनैतिक तरीके से हो रहा बढ़पुर ब्लाक का चुनाव: महेन्द्र कटियार

अनैतिक तरीके से हो रहा बढ़पुर ब्लाक का चुनाव: महेन्द्र कटियार

फर्रुखाबाद: बढ़पुर से नामांकन करने के बाद बसपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गुरुदीप सिंह कटियार ने नेकपुर स्थित अपने आवास पर बैठक कर कहा कि वह पूरी दमदारी से ब्लाक प्रमुखी का चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उनके पिता पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र कटियार ने प्रशासन पर सपा समर्थित प्रत्याशी के समर्थन का आरोप लगाया और कहा कि बढ़पुर के बीडीसी सदस्यों की धरपकड़ में पुलिस खुद सपा प्रत्याशी का सहयोग कर रही है। महेन्द्र कटियार ने कहा कि बढ़पुर ब्लाक का चुनाव पूरी तरीके से अनैतिक रूप से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि उन्हें ब्लाक के इस चुनाव में प्रशासन की ईमानदारी पर शंका हो रही है। क्योंकि कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से बीडीसी के धरपकड़ की शिकायत की गयी लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही। क्षेत्र से 30 बीडीसी सदस्य सपा प्रत्याशी के कब्जे में हैं। जिन्हें छुड़ाने के लिए शासन कोई भी कमद उठाने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में उन्होंने 14 दिसम्बर को ही चुनाव आयोग को लिखित रूप से शिकायत की थी। लेकिन अभी तक उसका कोई उत्तर नहीं आया। वहीं उन्होंने दावा किया कि अगर बंधक बनाये गये बीडीसी सदस्यों को छोड़कर चुनाव लड़ाया जाये तो उनको कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा प्रत्याशी ने कई महिला बीडीसी सदस्यों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जिनसे जबर्दस्ती मतदान कराने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने दावा किया कि अगर उन तीस सदस्यों को छोड़ दिया जाये तो उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता। वार्ता के दौरान ही बुढ़नामऊ के बीडीसी सदस्य नीरज कटियार ने आरोप लगाया कि बीती रात तकरीबन 9 बजे कुटरा फतेहगढ़ निवासी आनंद मोहन कटियार उनके घर पहुंचे। 10 मिनट बैठने के बाद आनंद मोहन ने फोन कर बढ़पुर के सपा प्रत्याशी के भाई दृगपाल सिंह बॉबी को भी बुला लिया और जबर्दस्ती खींचकर ले जाने लगे। आनंद मोहन ने आरोप लगाया कि उन पर जबर्दस्ती करने के दौरान तमंचा भी लगाया गया। तभी आस पड़ोस के तमाम लोग इकट्ठे हो गये। भीड़ बढ़ती देख पकड़ने गये सपा प्रत्याशी के भाई व अन्य लोग मौका देखकर खिसक लिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments