Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदूसरों के दर्द से जल्द परेशान हो जाते हैं आज जन्मे लोग

दूसरों के दर्द से जल्द परेशान हो जाते हैं आज जन्मे लोग

फर्रुखाबाद : जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है  जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 2 जनवरी को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : दिनांक 2 जनवरी को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चन्द्र ग्रह संचालित करता है। चन्द्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।चन्द्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चन्द्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 2, 11, 20, 29 है उनके लिए यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता पाएंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए प्रगतिपूर्ण समय रहेगा। मानसिक सुख-शांति बनी रहेगी। शुभ समाचार मिलेगा। शत्रु प्रभावहीन होंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में समर्थ होंगे। व्यापारी वर्ग अनुकूल स्थिति पाएंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

मूलांक 2 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* हिटलर
* महात्मा गांधी
* ‍लाल बहादुर शास्त्री
* थॉमस अल्वा एडीसन

राशिफल 02 जनवरी 2013, बुद्धवार

 मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज आप अपने आप को व्यस्त रखिएगा और किसी समस्या से दूर रखिएगा.  आपका लकी रंग ग्रीन और लकी नंबर 4 है.

 वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

किसी विशेष व्यक्ति से आपनी नोकझोक हो सकती है. आपका लकी रंग गोल्डन ब्राउन और लकी नंबर 18 है.

 मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope)

आज के दिन कुछ नया ट्राई कोशिश किजीए, वित्तीय समस्या हो सकती है. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 1 है.

 कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

किसी बात को लेकर आज आप पूरा दिन भावनाओं में रह सकते हैं. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 31 है.

 सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आज का दिन आपके लिए असंतुलन भरा हो सकता है. आपका लकी रंग सिल्वर और लकी नंबर 12 है.

 कन्या राशिफल ( Virgo Horoscope)

कोई भी निर्णय लेने से पहले आप सोच ले क्योकि वह आपके जीवन का बड़ा फेक्टर हो सकता है. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 8 है.

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आज आपके कोई गलतफहमी का सामना कर सकते हैं. आपका लकी रंग रॉयल ब्लू और लकी नंबर 10 है.

 वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

अपने आप अच्छे से एक्सप्रेस कीजिए और विचारों आदान-प्रदान भी कीजिए. आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 27 है.

 धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

कोई भी समय एक सा नही रहता इसलिए आप अपने उम्मीदों से नाता मत छोड़िए. आपका लकी रंग ग्रीन और लकी नंबर 19 है.

 मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज किसी की साधारण सुझाव आपका काम बना सकती है. आपका लकी रंग ब्लैक और लकी नंबर 3 है.

 कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

सोशल लाइफ की तरफ थोड़ा दीजिए. आपका लकी रंग ग्रे और लकी नंबर 16 है.

 मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आज आपके द्वारा बोली गई छोटी सी बात गलत दिशा में ली जा सकती है,इसलिए ध्यान रखिए. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 10 है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments