Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedआठ कारतूस मिले, इंसास की तलाश जारी

आठ कारतूस मिले, इंसास की तलाश जारी

फर्रुखाबाद : कमालगंज रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर बकरी मंडी के निकट रेलवे लाइन के किनारे पुलिस को इंसास रायफल के आठ कारतूस मिले। थानाध्यक्ष राघवन कुमार सिंह के अनुसार उपनिरीक्षक एसके चंदेल को गश्त के दौरान रेलवे लाइन के किनारे इंसास रायफल के आठ कारतूस मिले हैं। कारतूसों को थाने लाकर सील कर दिया गया है। इससे पूर्व मिले सामान के साथ कारतूस मुकदमे की विवेचना करने वाले अधिकारी को मुहैया कराए जाएंगे।
इससे पहले इसी स्थान पर एसएसबी जवानों की चार मैगजीनें, 11 कारतूस एक मैगजीन कवर व वर्दी मिली थी। इसके बाद एसएसबी जवानों ने वहां का निरीक्षण किया था। जानकारी दी थी कि मिली मैगजीनों में तीन खाली थीं। एक मैगजीन में 20 कारतूस थे। इसमें मात्र 11 कारतूस मिले थे। इसके बाद शेष नौ कारतूसों की खोजबीन के लिए आसपास के घरों में रह रहे लोगों से पूछताछ की गई थी।
मंगलवार को आठ कारतूस मिलने पर चर्चा रही कि पुलिस व एसएसबी जवानों की लगातार कांबिंग एवं खोजबीन से घबराकर किसी ने आठ कारतूस रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिये हैं। अब मात्र एक कारतूस शेष रह गया है। जबकि फेंके गए पांच असलहों में से तीन इंसास व एक कारबाइन बरामद हो गई थी। अभी एक इंसास रायफल की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments