Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस लाइन स्थित सिपाही के घर से लूट

पुलिस लाइन स्थित सिपाही के घर से लूट

फर्रुखाबाद : नव वर्ष मनाते हुए अपराधी यहां तक बेलगाम हो गये कि उन्होंने दहशत को दरकिनार कर ऐसी जगह पर लूट की बारदात को अंजाम दिया जहां पर शायद ही कोई सोच सके। पुलिस लाइन फतेहगढ़ जहां से पूरे जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल हर समय मौजूद रहता है। वहीं देर शाम एक सिपाही के घर में घुसकर दो अज्ञात लुटेरों ने घर में बैठी उसकी पत्नी के साथ लूट कर ली व फरार हो गये।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में ही तैनात सिपाही रामशंकर की पत्नी पिंकी अपने घर के अंदर बैठी हुई थी। दरबाजा अंदर से बंद नहीं था। बंद भी क्यों हो मकान जो पुलिस लाइन में है। लूट तो दूर चोरी तक की बारदात होने का अंदेशा किसी को नहीं था। अचानक दो अज्ञात चोर सिपाही रामशंकर के घर घुस गये व उन्होंने उसकी पत्नी के कुन्डल व अलमारी से सात हजार रुपये लूट लिये एवं फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह व फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार के अलावा महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल की।

इस सम्बंध में कोतवाल जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments