Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedचुम्बन लेने वाले प्रेमी युगल पुलिस शिकंजे में

चुम्बन लेने वाले प्रेमी युगल पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद7july: चुम्बन लेने वाले छात्र छात्रा पुलिस शिकंजे में फंस गए. छात्र सुबोध यादव व उसका दोस्त सुनील उर्फ़ बन्टू आज सुवह बाइक से प्रेमिका अर्चना को टाउनहाल के पीछे काशीराम कालौनी में ले गए. प्रेम का इजहार करने के लिए एक दूसरे का चूमा-चाटी कर रहे थे.

जिससे वहां से गुजरने वालीं महिलायें शर्मशार हो रहीं थीं. बजरिया चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई. नगर के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी शिक्षक सोबरन सिंह यादव के पुत्र सुबोध ने बताया कि उसने मेजर एसडी कालेज से बीए किया है.

विर्राबाग़ में रहने वाली अर्चना थाना मेरा पुर के ग्राम गणेशपुर की मूल निवासी है. उसने कनोडिया स्कूल से हाईस्कूल पास किया है. जब कि सुबोध के पड़ोस में रहने वाला सुनील उर्फ़ बन्टू कठेरिया टैम्पो ड्राइवर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments