Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedएसपी आफिस से कांग्रेस नेता की बाइक चोरी कर पुलिस को दी...

एसपी आफिस से कांग्रेस नेता की बाइक चोरी कर पुलिस को दी नव वर्ष की बधाई

फर्रुखाबाद: अपराधियों के अंदर पुलिस को लेकर कितना भय रह गया है यह अब जगजाहिर है। थाने चौकियों के आस पास से चोरी हो जाना आम बात हो गयी लेकिन अगर जनपद के पुलिस कप्तान के कार्यालय से ही चोरी हो जाये तो शिकायत कहां की जा सकती है। कांग्रेस नेता वसीमुज्जमा खां को चोरों ने एसपी कार्यालय में भी नहीं बख्सा और उनकी बाइक को निशाना बनाकर पुलिस कप्तान को नव वर्ष की बधाई दे डाली।

कांग्रेस नेता वसीमुज्जमा खां मंगलवार को फतेहगढ़ स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी और एडीएम से मिलने के लिए चले गये। कांग्रेस नेता ने सोचा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सुरक्षित जनपद में शायद कोई स्थान नहीं है और वह निश्चिंत होकर अपने काम को निबटाने लगे। जब वापस आये तो उनकी बाइक हीरोहाण्डा पैशन यूपी 76एच 4028 मौके से गायब थी। जिसके बाद आस पास देखने पर भी बाइक नजर नहीं आयी तो वसीमुज्जमा खां को चोरी का आभास हो गया। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी ऐसा इसलिए नहीं कहा जा सकता क्योंकि बाइक चोरी का स्थान पुलिस अधीक्षक का कार्यालय ही था।

सिपाही लेकर गया था वसीमुज्जमा की बाइक

दोपहर लगभग दो बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खड़ी कांग्रेस नेता की बाइक चारी हो जाने की बात प्रकाशित हुई। मामले की सूचना पुलिस को होने पर वायरलेस पर बाइक चोरी की सूचना प्रसारित की गयी। वसीमुज्जमा की बाइक जैसी ही अन्य बाइक भी कार्यालय में खड़ी थी। हरकत में आयी पुलिस ने कार्यालय में खड़ी दूसरी बाइक की डिग्गी में रखे कागजात खंगाले तो सम्बंधित व्यक्ति से पूछताछ की गयी। जिस पर उस व्यक्ति ने एक सिपाही के द्वारा बाइक ले जाने की बात कही। सिपाही से सम्पर्क किया गया तो मामला सामने आया कि सिपाही उस बाइक के धोखे में वसीमुज्जमा की बाइक उठाकर ले गया था। सिपाही से लेकर बाइक कांग्रेस नेता को वापस कर दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments