Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकबाड़ी की दुकान से तहसीलदार ने बटोरे 3 बोरा मतदाता पंजीकरण फार्म

कबाड़ी की दुकान से तहसीलदार ने बटोरे 3 बोरा मतदाता पंजीकरण फार्म

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के नाला मछरट्टा के निकट स्थित पंजाबी गली की एक कबाड़े की दुकान पर तकरीबन 20 हजार भरे हुए मतदाता पंजीकरण फार्म पहुंच गये। जानकारी होने पर तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर सभी 3 बोरा फार्मों को अपने कब्जे में ले लिया। इन फार्मों के कबाड़ी की दुकान पर पहुंचने के विषय में श्री चौधरी बोले की कुछ दिन पूर्व तहसील में चोरी हो गयी थी, उसी में शायद यह फार्म चले गये होंगे। अपने कथन की पुष्‍टि में उन्‍होंने तहसील का एक टूटा हुआ गेट भी दिखाया। परंतु घटना की एफआईआर के प्रश्‍न को वह टाल गये। एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने बताया कि उनको घटना की जानकारी नहीं हे।

कबाड़ी संजीव सिगतिया निवासी सधवाड़ा की पंजाबी गली में कबाड़े की दुकान है। जिस पर सोमवार प्रातः कुछ बच्चे बोरियों में भरकर मतदाता पंजीकरण फार्म लेकर पहुंच गये। जब कबाड़ी ने उनको खरीद लिया और बच्चे चले गये तो रद्दी में राजीव सिगतिया की नजर भरे व फोटो लगे मतदाता पंजीकरण फार्मों पर पड़ी। जिससे उसकी पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। आनन फानन में मामले की सूचना तहसीलदार सदर को दी गयी। सूचना मिलने पर तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे और सभी 3 बोरा फार्मों को अपने कब्जे में ले लिया।

इतनी भारी मात्रा में मतदाता पंजीकरण फार्म के कबाड़ी की दुकान पर मिलने से अफरा तफरी मच गयी। जिसके बाद कबाड़ी ने स्‍वयं तहसीलदार को फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर आनन-फानन में तहसीलदार राजेंद्र चौधरी कबाड़ी की दुकान पर पहुंचे। सभी फार्मों पर सम्बंधित अधिकारी के हस्ताक्षर व बीएलओ द्वारा मतदाताओं की बनी हुई लिस्टें भी तहसीलदार को मिलीं। जिसमें मतदाता व उसके पिता, पति का नाम उम्र इत्यादि भी अंकित की गयी थी।

तहसील का दरवाजा, जिसे तहसीलदार टूटा बता रहे हैं

इस सम्बंध में तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने जेएनआई को बताया कि तहसील सदर से मतदाता पंजीकरण केन्द्र का गेट तोड़कर फार्म किसी ने चोरी कर लिये थे। जिसके बाद यह वहां से कबाड़े की दुकान पर पहुंचाये गये। लेकिन प्रश्न इस बात का उठता है कि फार्म चोरी होने के बाद मामले की सूचना न ही पुलिस को दी गयी और न ही किसी सक्षम अधिकारी को। मामला प्रकाश में आने के बाद ही तहसीलदार ने टूटा हुआ गेट दिखाकर चोरी की पुष्टि की।

इस संबंध में एसडीएम सदर भगवान दीन ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। उन्‍होंने कहा कि तहसीलसदर के सभी फार्मों की कंप्‍यूटर फीडिंग हो चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments