Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedलोहिया ग्राम के निरीक्षण में सीएमओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, एसडीओ, लेखपाल व...

लोहिया ग्राम के निरीक्षण में सीएमओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, एसडीओ, लेखपाल व वीडीओ निलंबित

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के लोहिया ग्राम अजीजलपुर में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने विकास कार्यों का जायजा लिया। गांव में विकास कार्यों व अन्य मामलों में लापरवाही बरतने में ग्राम पंचायत अधिकारी, एसडीओ विद्युत व लेखपाल को डीएम ने निलंबित करने के आदेश दिये। वहीं सीएमओ राकेश कुमार व ग्राम प्रधान को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।

ग्राम अजीजलपुर में जैसे ही जिलाधिकारी पहुंचे तो वहां पर पहले से ही मौजूद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनको विद्युत विभाग द्वारा समय से बिल उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं जो भी बिल उपलब्ध कराये जा रहे हैं वह भी ज्यादा हैं। जिससे उन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिये। वहीं जिलाधिकारी जब गांव के विकास के बारे में जानकारी की तो ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान द्वारा मात्र 60 से 70 हजार रुपये ही विकास कार्यों में खर्च किये गये जबकि खाते में लगभग 9 लाख रुपया मौजूद हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी संजय सक्सेना को लापरवाही व तालाबों के किनारे वृक्षारोपण न कराने के मामले में निलंबित करने के आदेश दिये। लेखपाल चकबंदी शारिक अली द्वारा ग्रामीणों की समस्यायें न निबटाने की जब शिकायत सामने आयी तो डीएम ने उन्हें भी नहीं बख्सा और कहा कि किसी की भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने लेखपाल को निलंबित करने के आदेश दिये। गांव में मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार द्वारा अभी तक आशा बहू को तैनात न किये जाने से डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये वहीं ग्राम प्रधान सुबैदुल शाह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये। एसओ जहानगंज को निर्देश दिये कि गांव में चकरोड पर काम लगने पर कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने पड़ोस में ही मौजूद आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां पर बच्चों को इत्यधिक अव्यवस्थित व गंदा देखकर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। बच्चों को बांटे जाने वाली पंजीरी इत्यादि के लिए वर्तन उपलब्ध नहीं मिले। उन्होंने वहां मौजूद सीडीपीओ शैल श्रीवास्तव को जमकर लताड़ लगायी। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजीरी व हाटकुक देना सुनिश्चित करें नहीं तो वह कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments