Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजीजीआईसी की छात्राओं को बताये टीवी से बचाव के उपाय

जीजीआईसी की छात्राओं को बताये टीवी से बचाव के उपाय

फर्रुखाबाद: टीवी अस्पताल फतेहगढ़ के डाक्टरों ने जीजीआईसी में कैम्प लगाकर छात्राओं को टीवी से सम्बंधी लक्षण व टीवी से बचने के उपाय बताये।

इस दौरान छात्राओं को बताया कि यदि उनके परिवार में किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक दिनों से खांसी हो गयी है तो उसकी तत्काल जांच करायें। यदि रोगी को कई दिनों से हल्का बुखार रहता है व खांसी में बलगम भी आता है तो ऐसे रोगी का इलाज करवाने में कतई देरी न बरतें और तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में उसका इलाज शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि टीवी रोग की पुष्टि हो जाने पर कोर्स पूरा होने तक इलाज को लगातार करवाते रहें। बीच में इलाज बंद कर देने से भी रोग बढ़ता जाता है और रोगी कभी सही नहीं हो पाता। वहीं उन्होंने बताया कि परिवार में यदि कोई व्यक्ति टीवी रोग से पीड़ित है तो उसको सलाह दें कि वह खांसते व छींकते समय मुहं के पास कपड़ा इत्यादि लगा ले। जिससे अन्य सामने वाले व्यक्ति को टीवी के रोगाणु न लग जायें। इस दौरान टीवी अस्पताल के सुपरवाइजर धनन्जय दीक्षित व पंकज वर्मा के अलावा जीजीआईसी की प्रधानाचार्या मीना यादव, ज्योती, रिचा तिवारी व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments