Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedशौच को जा रही किशोरी को पड़ोसी ने दबोचा

शौच को जा रही किशोरी को पड़ोसी ने दबोचा

फर्रूखाबादः रेप पीडित दामिनी कि मौत के बाद देश मे उठ रहे बबाल के बाद भी छेड़छाड़ के मामले कम होने का नाम नही ले रहे। दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यो से महिलाओ के साथ छेड़छाड़ के मामले लगातार प्रकाश मे आ रहे है। शहर मे भी एक किशोरी अपने ही पड़ोसी की बदनियती का शिकार होते होते बच गयी। पड़ोसी ने उसे शौच जाते समय खेत मे ही अपनी हवस का शिकार बनाने का असफल प्रयास किया।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गारव खानपुर कि है जहॉ रामोतार जाटव कि पुत्री अपनी बहन के साथ शाम तकरीबन 6 बजे शौच के लिये खेतो मे गयी थी। तभी वहा पहले से ही घात लगाये बैठे रामऔतार के पड़ोसी रिक्शा चालक 36 बर्षीय अनिल उर्फ अल्लू पुत्र स्व भइयालाल ने किशोरी को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया। जिस पर किशोरी कि चीखपुकार सुनकर पड़ोस के खेत मे काम कर रहे किशोरी के पिता ने अपनी पुत्री की आवाज सुनी तो दौड़कर घटना स्थल पर आ गया। मामले को भापकर पड़ोसी मौके से खसक गया। जानकारी होने पर मौके पर भीड़ लग गयी। पीडि़त लड़की के पिता ने फोन द्वारा मामले कि सूचना पुलिस को दी।

इस सम्बन्घ मे शहर कोतवाली के एसएसआई विग्गन सिह यादव ने बताया कि उन्हे इस मामले कि जानकारी नही है। शिकायत होने पर कार्यवाही कि जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments