Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमहोत्सव में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा दामिनी का दर्द

महोत्सव में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा दामिनी का दर्द

फर्रुखाबाद: जहां पूरा देश गैंग रेप पीड़िता दामिनी की मौत पर खेद व्यक्त करते हुए कैन्डिल मार्च से लेकर शोक सभाओं का आयोजन कर रहा था तो वहीं फर्रुखाबाद महोत्सव भी दामिनी के दर्द से अछूता नहीं रहा। बच्चों ने पीड़िता के दर्द को पुनः जन मानस के जेहन में उकेर दिया।

साफ्टेक कम्प्यूटर के छात्र संजीव ग्रुप ने अन्य साथियों के साथ दामिनी गैंग रेप मामले पर एक नाटक रुपांतरण किया। रंगारंग कार्यक्रम में अचानक हुए इस दिल दहला देने वाले कार्यक्रम से लोगों का ध्यान दिल्ली की गैंग पीड़िता दामिनी की तरफ चला गया। कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों ने समाज को एक बार पुनः इस मामले पर सोचने के लिए विवश कर दिया।

वहीं रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में एनएकेपी डिग्री कालेज की छात्रा सोनाली गुप्ता प्रथम, बद्री विशाल की छात्रा स्वेता कश्यप ने द्वितीय, रामानंद बालिका इंटर कालेज की छात्रा अनुपम दीक्षित, एन ए के पी डिग्री कालेज की छात्रा शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थाल सजाओ प्रतियोगिता में मदन मोहन बालिका इंटर कालेज की सोनम बाथम ने प्रथम, एनएकेपी महाविद्यालय की छात्रा सोनी गुप्ता ने द्वितीय व सुरभि गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संयोजन रजिया बेगम ने किया। निर्णायक शिक्षिका भारती मिश्रा व अलका राजपूत द्वारा विजेताओं का चयन किया गया।

वहीं एकल नृत्य प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ़, वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, धु्रव डांस एकेडमी, रफी डांस ग्रुप आदि के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments