Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedउदघाटन में तीन मंत्रियों को बुलाकर उर्मिला ने दिखायी धमक

उदघाटन में तीन मंत्रियों को बुलाकर उर्मिला ने दिखायी धमक

फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव हारने के बाद जनपद में उर्मिला राजपूत की राजनीति भले ही पटरी से उतर गयी हो लेकिन वह अभी भी अपनी कोशिशों में पीछे नहीं हट रहीं हैं। एक तरफ जहां उन्होंने बढपुर ब्लाक से ब्लाक प्रमुख के पद पर अपनी पुत्रवधू उर्मिला की दावेदारी सपा प्रत्याशी के विरोध में ही ठोंक दी है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने फर्रुखाबाद महोत्सव में तीन तीन मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर अपनी धमक  दिखाकर विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

समाजवादी पार्टी की सरकार होने से फर्रुखाबाद महोत्सव पूरा सपाई होने के पहले से ही कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन कोई भी यह नहीं सोच रहा था कि इस वर्ष फर्रुखाबाद महोत्सव में तीन तीन मंत्री उदघाटन अवसर पर पहुंचेंगे। फर्रुखाबाद महोत्सव के अध्यक्ष रामकिशन राजपूत की पत्नी व पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के अपने प्रयास के चलते समाजवादी पार्टी बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी को उदघाटन के लिए बुलाया गया। लेकिन उर्मिला राजपूत ने अपनी धमक दिखाने के लिए रेशम उद्योग मंत्री बेरिया के साथ ही होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव को भी महोत्सव उदघाटन में आमंत्रित कर अपनी धमक दिखाई। वहीं जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी व एसपी नीलाब्जा चौधरी के भी फर्रुखाबाद महोत्सव में पहुंचने से प्रशासनिक हनक में भी कमी नहीं दिखायी दी।

महोत्सव उदघाटन में तीन तीन मंत्रियों, डीएम एसपी के अलावा कमालगंज क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नदीम फारुखी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। जिससे साफ नजर आ रहा है कि उर्मिला राजपूत ने अपनी लीक से उतरी राजनीति को कहीं मायने तक पटरी पर लाकर अपनी हनक बरकरार रखने की कोशिश की। वहीं उनकी पार्टी के ही विरोधियों की नजरें भी इस कार्यक्रम पर टिकीं हुईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments