Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCorruption'दामिनी' की मौत के खबर के बाद भी मंत्रियों के स्‍वागत में...

‘दामिनी’ की मौत के खबर के बाद भी मंत्रियों के स्‍वागत में ‘झुमका गिरा रे!’

फर्रुखाबाद:  जहां एक ओर गैंग रेप पीड़िता महिला की सिंगापुर में मौत हो जाने की खबर से पूरे देश में शोक का माहौल छा गया है। पूरा देश पीड़िता की आत्मा की शांती की दुआयें कर रहा है। वहीं मंत्रियों के स्‍वागत में फिल्‍मी गीतों पर डांस होते दिखे। फर्रुखाबाद महोत्सव में पहुंचे प्रदेश सरकार के बाल पुष्‍टाहार व बेसिक शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के उदघाटन के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दूसरी तरफ पीड़िता की मौत पर गहरा शोक भी व्यक्त किया। मीडिया द्वारा घेरे जाने पर अंत में मंत्री ने कह ही दिया कि वह तो अतिथि के रूप में आये थे, कार्यक्रम तो आप ने ही आयोजित किया था। फतेहगढ़ में आफीसर्स क्‍लब में छात्राओं को कन्‍या विद्या धन की चेकें वितरित करने आये रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया के स्‍वागत में भी जम कर बालिकाओं के नृत्‍य कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये गये।

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा व बाल पुष्टाहार मंत्री रामगोविंद चौधरी फर्रुखाबाद महोत्सव के उदघाटन समारोह में पहुंचे और कार्यक्रम का फीता काट व दीप प्रज्वलन कर उदघाटन किया। मंत्री ने इस दौरान फर्रुखाबाद महोत्सव 2011-12 की पत्रिका फर्रुखाबाद हमारी विरासत का भी विमोचन किया। इसके बाद साफ्टेक कम्प्यूटर इंस्टीटयूट की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। मंत्री द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों व मौजूद सपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारी अपने अपने नम्बर बढ़ाने में लगे रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए डा0 राकेश चौहान ने फर्रुखाबाद महोत्सव को सरकारी अनुदान में शामिल करने की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि पिछली सपा सरकार में पटेल पार्क को जीर्णोद्धार के लिए पैसा दिया गया था। लेकिन किसी कारण से वह पटेल पार्क में पूरा का पूरा नहीं लग सका। उन्होंने पटेल पार्क की दशा पर चिंता व्यक्त की और मंत्री से फर्रुखाबाद महोत्सव व पटेल पार्क को सरकार से सहयोग दिलाने की अपील की।

वहीं विकलांग छात्रा चन्द्रकांता कुशवाह ने मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया पर नृत्य करके आश्चर्य चकित कर दिया। झुमका गिरा रे, राधा तेरी चुनरी, जय गणेश जय गणेश आदि गीतों पर छात्र छात्राओं ने जमकर अपनी प्रतिभा दिखायी। इस दौरान कार्यक्रम में बुलाये गये सिखलाई रेजीमेंट के बैण्ड कमांडर सत्यपाल सिंह को तीन हजार रुपये का पुरस्कार आयोजकों की तरफ से दिया गया। केन्द्रीय कारागार के बैण्ड को एक हजार रुपये का पुरस्कार मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दिया।

छात्राओं ने थाल सजाओ कार्यक्रम में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मदन मोहन कनौडिया की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की आकर्षक थाल सजाकर लोगों को अचरज में डाला। जिसमें सुरभि गोस्वामी, सोनी गुप्ता आदि छात्राओं ने अपना योगदान दिया। मंत्री रामगोविंद, राजकुमार राठौर, नदीम फारुखी, राकेश चौहान, यतेन्द्र दत्त शुक्ला, भुवनेश्वर, चन्द्रपाल सिंह यादव, रमेश मिश्रा को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान एक प्रश्न के जबाव में मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि रेप पीड़िता की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा है। क्योंकि पीड़िता उनके ही गृह जनपद बलिया की है। उन्होंने इस दौरान आरोपी बलात्कारियों को फांसी दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में घटनायें कम होंगीं अगर आरोपियों का फांसी लग जाती तो।उन्होंने कार्यक्रम में नृत्य इत्यादि के विषय में कहा कि उन्हें यह ठीक नहीं लगा। कार्यक्रम के आयोजकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि इस समय देश बलात्कार पीड़ता के सदमें से गमगीन है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments