Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedशिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सहित तीन दर्जन के वेतन रुके, विद्यालय भवन अपूर्ण

शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सहित तीन दर्जन के वेतन रुके, विद्यालय भवन अपूर्ण

फर्रुखाबाद: खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी अपनी जांच रिपोर्ट में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह यादव सहित कुल 37 अध्यापकों के वेतन भवन निर्माण पूर्ण न कराये जाने के मामले में रोकने की संस्तुति की है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय भवनों, अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं किचिन की सत्यापन रिपोर्ट भेजकर अपूर्ण कार्य समय अन्तर्गत भवन प्रभारियों द्वारा न कराये जाने एवं लापरवाही बरतने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय ममरेजपुर, प्राथमिक विद्यालय नगला विनायक, प्राथमिक विद्यालय नगला दुनाया, प्राथमिक विद्यालय नगला महानंद के प्रभारी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद के प्रधानाध्यापक विजय बहादुर यादव सहित प्राथमिक विद्यालय सितवनपुर पिसू देवेन्द्र सिंह, नगला स्वामी अशेश कुमार, नगला तरा राधेश्याम सगर, धीरपुर महावीर सिंह, ममरेजपुर, वनकिया विनोद मिश्रा, करथिया जगदीशचन्द्र, नगला नरायन आशुतोष, रोहिला मंजीत सिंह, नगला विनायक देवेन्द्र सिंह, नगला उम्मेद राधेश्याम, नगला इंदरपुर महावीर सिंह, तिपेड़ा प्रभाव सिंह एवं सविनय कुमार, तकीपुर कमलेश कुमार, नगला कैथन राकेश कुमार यादव, पंचम नगरिया अरुण कुमार, रामनगर पखना आशुतोष कुमार, ऊगरपुर टिमरुआ सत्येन्द्र कुमार परिहार, नगला किसानन गुरुसादीनगर संतोष कुमार दुबे, कुड़ियानी आलोक कुमार, नगला विनायक शिवकुमार त्रिपाठी, दरियापुर हीरामणि रामबीर सिंह, हरकमपुर कुसुमरानी, रामपुर बालस्टर सिंह, बढनपुर सनौड़ा ईश्वरीय सविनय कुमार, कुबेरपुर ढुंगरसी हरिश्चन्द्र, ज्यौंता रामप्रकाश, रैसेपुर देवेन्द्र सिंह, दनिया हुसैनपुर जयराम बाथम, मानिकपुर कटिन्ना आशुतोष कुमार, खटा बलराम सिंह, दलजीत सिंह, नगला बहादुर मंजू यादव, ऊनरपुर अरुण कुमार, इमादपुर उजीर सिंह, उनासी अशेष कुमार, इमादपुर हीरामन श्यामा कुमार, कटैया अशेश कुमार, सूदन अरुण कुमार, मदायन राजीव यादव, बसंतपुर करुणाशंकर त्रिपाठी, छिछौनापुर अनिल कुमार यादव, शिवगनपुर अनुपम झा, कन्या मुरहास संतोष कुमारी चौहान, समई नगला शकुंतला कठेरिया, नगला अखई नेत्रपाल सिंह, नगला अमृत अरविंद दीक्षित, नगला भवानी आशीष कुमार, तेरा सत्येन्द्र पाल, नगला नादी संतोष पाल, नगला मोती गिरजा कुमारी, नगला तरा बाजीलाल सहित 37 शिक्षकों के वेतन रोकने की संस्तुति की गयी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी अवगत कराया है कि वर्तमान में भवन प्रभारियों का अपूर्ण कार्य है। यह भवन प्रभारी रिपीट भी हुए हैं। इन्हे बार बार भवन प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही को अपनी जांच आख्या भेज दी है।

इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि सह समन्वयक मनोज कुमार को हटाकर मूल पद पर भेज दिया गया है तथा भवन प्रभारियों के विरुद्ध एक दो दिन में कार्यवाही कर दी जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments