फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के गंधिया गांव के निकट इटावा बरेली हाइवे पर फर्रुखाबाद गंगा स्नान के लिए आयी बुलेरो डीसीएम से टकरा गयी। जिससे चालक सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के गांव बंथरी, जैदीपुर निवासी बुलेरो चालक नेकतराम पुत्र घासीराम के साथ मदनापुर सबलपुर निवासी विमला पत्नी विजयपाल बंथरा के रामपाल पुत्र रामलाल व सबलपुर निवासी बृजपाल सिंह पुत्र दुलारे सिंह के अलावा एक दर्जन से अधिक लोग गाड़ी में सवार होकर घटियाघाट गंगा स्नान के लिए आ रहे थे तभी फर्रुखाबाद से बरेली की तरफ जा रही डीसीएम ने बुलेरो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चालक नेतराम बुरी तरह जख्मी हो गया और विमला, रामपाल व बृजपाल सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची इमरजेंसी सेवा की एम्बुलेंस घायलों को लेकर लोहिया अस्पताल आयी। जहां ईएमटी कमलेश कुमार व चालक संजय कुमार ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।