फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के पपियापुर निवासी नदीम अहमद पुत्र रियासत अली की बाइक लूट का मुकदमा पुलिस लिखकर हट नहीं पायी थी कि आवास विकास के एक चिकित्सक की बाइक को चोरों ने उड़ा दिया। सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने चिकित्सक की बाइक चोरी का भी मुकदमा दर्ज कर लिया।
विदित है कि बुधवार रात पपियापुर निवासी बिजली मिस्त्री नदीम अहमद लाल दरबाजे से अपनी दुकान बंद करके जा रहा था तभी सातनपुर आलू मण्डी के निकट नदीम की बाइक कुछ अज्ञात कार सवारों ने लूट ली थी। पुलिस ने गुरुवार को नदीम की तहरीर पर आईपीसी की धारा 379, 342 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं गुरुवार को आवास विकास स्थित सत्यम हास्पिटल के चिकित्सक डा0 अनिल कुमार मिश्रा पुत्र रमेशचन्द्र मिश्रा ने बाइक चोरी हो जाने की तहरीर फर्रुखाबाद शहर कोतवाली में दी। उन्होंने कहा कि वह अपने अस्पताल के बाहर बाइक खड़ी करके चले गये। तभी चोरों ने बाइक संख्या यूपी 30/6225 को चुरा लिया। डा0 अनिल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।