Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशमशान की भूमि के विवाद में ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने...

शमशान की भूमि के विवाद में ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने खदेड़ा

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर में शमशान की भूमि का पट्टा कर देने के विवाद में गुरुवार को लगभग दो सैकड़ा लोगों ने कायमगंज अचरा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाये लोगों को काफी समझाने पर भी जब जाम नहीं खुला तो पुलिस ने डन्डे फटकार कर ग्रामीणों को भगा दिया व कुछ लोग हिरासत में ले लिये। जिसके बाद दोबारा ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने पट्टे की भूमि की नापजोख कराकर शमशान की भूमि को अलग करवा दिया व हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ दिया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

कोतवाली क्षेत्र के गांव इनायत नगर में ग्राम समाज की भूमि पर मीना देवी पत्नी नरेश के नाम पट्टा आवंटित था। ज्ञातव्य हो कि मीना देवी की मां विद्यादेवी के नाम पूर्व में ग्राम समाज द्वारा पट्टा आवंटित किया गया था। उनकी मृत्यु के बाद यह पट्टे की भूमि मीना देवी के नाम अंकित हो गयी। जिस पर कब्जा करने के लिए दो दिन पूर्व मीना देवी पहुंची और उपजिलाधिकारी के आदेश पर पहुंचे पुलिस बल के साथ उन्होंने जेसीबी मशीन से खुदाई प्रारम्भ कर दी। जिसकी जानकारी होने पर तमाम ग्रामीण वहां जमा हो गये और उन्होंने मीना देवी से निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। उनका कहना था कि यह जमीन पिछले काफी लम्बे समय से सभी ग्रामीण शमशान भूमि के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। जिस पर मीना देवी ने निर्माण कार्य रोकने से मना कर दिया और उन्होंने पट्टे के कागज दिखाये। जब मीना देवी ने कार्य नहीं रोका तो ग्रामीणों ने उन्हें जबरन भगा दिया। तब मीना देवी पुनः पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचीं और कस्बा चौकी प्रभारी रामजीवन मय पुलिस बल गांव इनायतनगर मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीण काफी उग्र दिखायी दिये। उन्होंने कुछ ग्रामीणों को कोतवाली चलने के लिए कहा। इस पर लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने उनके विरूद्ध शान्ति भंग की कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया। जिस पर ग्रामीण काफी उग्र दिखायी दिये। उन्होंने बुधवार की सुबह अपने साथियों को छुडाने की मांग को लेकर कायमगंज अचरा मार्ग पर जाम लगा दिया। मार्ग के दोनों तरफ आवागमन कर रहे वाहनों की लम्बी कतार दिखायी दी। पुलिस ने जब हिरासत में लिये गये लोगों को छोडा तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला और आवागमन सुचारू रूप से प्रारम्भ हो सका।

गुरूवार को गांव इनायत नगर, पितौरा, झब्बूपुर के दो सैकडा से अधिक औंरतें, पुरूष व बच्चे एकजुट होकर कायमगंज अचरा मार्ग पर पुनः जाम लगा दिया और कहा कि जब तक उपजिलाधिकारी इनायतनगर गांव पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान नहीं करते हैं तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे। जाम की सूचना पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी पीतम सिंह, एसएसआई राजेन्द्र सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी रामजीवन मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जाम खोलने की बात कहीं। लेकिन ग्रामीणों ने जाम खोलने से मना कर दिया। तब उपजिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी ने पीएसी व पुलिस बल को जाम लगाये लोगों को खदेड़ने के निर्देश दिये। इस पर पुलिस व पीएसी बल ने जाम लगाये ग्रामीणों को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया। जामकारी पुलिस बल को देखकर इधर उधर भाग खडे़ हुए।
उपजिलाधिकारी ने गांव सुभानपुर, इनायतनगर, पितौरा व झब्बूपुर के ग्रामीणों के साथ  कानूनगो गोविन्द्र सिंह, लेखपाल हरेन्द्र सिंह द्वारा नापजोख करवायी। इस नापजोख में शमशान वाली जगह पर मीना की पट्टे वाली भूमि दर्ज नहीं थी वल्कि उनकी कुछ दूरी पर ही नक्शे में पट्टा दर्ज था। जिसकी नापजोख कर मीना देवी का पट्टा चूना डालकर अलग चिन्हित कर दिया गया और ग्रामीणों के प्रयोग के लिए शमशान स्थल को छोड दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments