Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरायफलें गुम होने में पूछतांछ के लिये अर्धसैनिक बल के जवानों को...

रायफलें गुम होने में पूछतांछ के लिये अर्धसैनिक बल के जवानों को जीआरपी थाने लाया गया

फर्रुखाबाद: गुजरात में चुनाव ड्यूटी के बाद विशेष ट्रेन से वापस लौट रहे अर्धसैनिक बल सशस्‍त्र सीमा बल के जवानों में विवाद के चलते कमालगंज व कानपुर के बीच गायब एक मशीनगन, चार रायफल व चार मैगजीन की रिपोर्ट जांच के लिये जीआरपी फर्रुखाबाद पहुंच गयी है। पूछतांछ के लिये संबंधित अर्धसैनिक बल की टुकड़ी के जवानों को भी जीआरपी फर्रुखाबाद लाया गया है। जांच जीआपी फर्रुखाबाद थानाध्‍यक्ष विनोद मिश्रा कर रहे हैं।

तृतीय वाहिनी सशस्‍त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी उत्‍तर प्रदेश के सहायक सेना नायक आरबी सिंह की ओर से चारबाग लखनऊ स्‍थित जीआरपी थानें में दर्ज एफआईआर के अनुसार ट्रेन में साथ चल रहे इंस्‍पेक्‍टर ललित कुमार ने सहायक सेना नायक को असत्र-शसत्र गायब होने की सूचना दी। सूचना के अनुसर 1. हरीश पपनाई की एसएमजी मशीनगज बट नंबर 110 व एक मैगजीन 2. चंद्र वर्मन की आईएनएस रायफल 3. संतोष कुमार की आईएनएस रायफल 4. मंजू कुमार की आईएनएस रायफल 5. रमेश नायडू की आईएनएस रायफल 6. सत्‍य नरायण की मैगजीन (रायफल) 7. सिल्‍वा कुमार की मैगजीन ( रायफल) 8. राजीव कुमार का आईकार्ड व एक जैकेट 9. विकास कुमार पंकज की मैगजीन( रायफल) व आईकार्ड एवं निजी सामान गायब है।

एफआईआर के अनुसार उपनिरीक्षक ललित कुमार की सूचना के बाद संबंधित उपसेना नायक अशोक साजवान व द्वतीय कमान रजनीश लाम्‍बा को व्‍यक्‍तिगत रूप से अवगत कराया। उच्‍चाधिकारियों के आदेशानुसार 25 दिसंबर को प्रात: 9 बजकर 25 मिनट पर जीआरपी लखनऊ में अपराध संख्‍या निल पर एफआईआर दर्ज करायी गयी। विवेचना संबंधित थाना जीआरपी अनवरगंज को स्‍थानांतरित की गयी। अनवरगंज से विवेचना जांच के लिये फर्रुखाबाद आ गयी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments