Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorized15 सालों में फर्रुखाबाद महोत्सव को प्रदेश सरकार ने नहीं दी फूटी...

15 सालों में फर्रुखाबाद महोत्सव को प्रदेश सरकार ने नहीं दी फूटी कौड़ी: उर्मिला राजपूत

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव आयोजन समिति की तरफ से बुलायी गयी पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत की पत्नी सपा नेत्री उर्मिला राजपूत ने कहा कि 15 सालों से लगातार पत्र लिखने के बावजूद भी प्रदेश सरकार से एक भी फूटी कौड़ी फर्रुखाबाद महोत्सव के नाम पर नहीं दी गयी। बैठक में अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गयी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डा0 रामकृष्ण राजपूत ने कहा कि सबसे पहले फर्रुखाबाद महोत्सव को 1997 में स्थापना दिवस के रूप में उनके ही आवास पर मनाया गया था। दूसरे वर्ष यह कार्यक्रम हिन्दी के कवि ओमप्रकाश मिश्रा कंचन के आवास पर आयोजित की गयी। तब से इसका नाम फर्रुखाबाद महोत्सव रखा गया। उन्होंने कहा कि वह इस महोत्सव को आयोजित करने में अथक प्रयास करते रहे हैं। कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों को समारोह में आने के लिए पत्र लिखा गया है। जिसमें मंत्री शिव प्रकाश बेरिया, नरेन्द्र सिंह यादव, अरुण कोरी, शिवपाल सिंह यादव, रामगोविंद चौधरी, मानपाल सिंह आदि नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत इस सम्बंध में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से स्वयं मिलकर उन्हें कार्यक्रम में आने का न्यौता दे चुके हैं। 29 दिसम्बर को कार्यक्रम उदघाटन शिवपाल सिंह यादव व रामगोविंद चौधरी के द्वारा कराये जाने की योजना बनायी जा रही है।

प्रदेश में सपा सरकार जहां एक तरफ सैफई महोत्सव के लिए अरबों रुपये खर्च कर रही है वहीं फर्रुखाबाद महोत्सव के नाम पर एक फूटी कौड़ी न मिले और कार्यक्रम की देखरेख सपा नेता कर रहे हों तो अंदर ही अंदर घुटन होना स्वाभाविक है। यही घुटन पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के जेहन में चल रही है। उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों से वह प्रदेश सरकार को पत्र लिख रहीं हैं लेकिन फर्रुखाबाद महोत्सव के नाम पर प्रदेश सरकार कुछ भी देने को तैयार नहीं है। जिससे फर्रुखाबाद महोत्सव का आयोजन कराना काफी मुस्किल भरा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बार पुनः मांग करेंगे तो 2013 के फर्रुखाबाद महोत्सव में शायद प्रदेश सरकार कुछ मेहरवान हो जाये। डा0 रामकृष्ण राजपूत ने उर्मिला राजपूत की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि फर्रुखाबाद महोत्सव के लिए महज 11 हजार रुपये का चंदा ही हो पाया। जबकि खर्च 45 हजार के आस पास हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार पुनः जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने प्रदेश सरकार को फर्रुखाबाद महोत्सव को आर्थिक सहायता प्रदान करने के सम्बंध में पत्र लिखा है।

बैठक में सरदार बाबू सिंह गिल स्वागताध्यक्ष, जयपाल सिंह, राजू ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments