‘‘आप’’ की कमान अतुल शर्मा को, लक्ष्‍मण सिंह नेपथ्‍य में गये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने बैठक कर कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। कार्यकारिणी में 10 लोगों को सदस्य बनाया गया।

संगठन के केन्द्रीय पर्यवेक्षक अजय शर्मा व राज्य सर्वेक्षक संजय लवानिया व श्रीकांत वैद्य की निगरानी में हुई 10 सदस्यीय टीम की घोषणा में अतुल शर्मा समन्वयक, विनोदत्त दीक्षित सचिव, देवकीनंदन गंगवार कोषाध्यक्ष, सीपी तिवारी बेबसाइट व फेसबुक प्रभारी के अलावा हेल्प लाइन पवन दुबे, संगठन संयोजक अजय वर्मा, नवयुवक संगठन अमित सिसोदिया, मीडिया प्रवक्ता सुजीत अवस्थी, नगर संयोजक श्रीमती राममूर्ती यादव को बनाया गया। आरडी कनैजिया व प्‍यारे वारसी को कार्यकारिणी सदस्‍य बनाया गया है। इस दौरान सर्वोदय मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल बाबू पुरवार व एडवोकेट लक्ष्मण सिंह के आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले लेने की पुष्टि संगठन के नव नियुक्त समन्वयक अतुल शर्मा ने की।  दरअसल आम आदमी पार्टी में सदस्य बनना अन्य पार्टियों की तरह आसान नहीं है। पदाधिकारियों का शपथ पत्र 4 पेज का है । इसमें 2 साल के लिए पूर्णकालिक होने के बारे लिखने को कहा गया है। यदि पार्ट टाइम करना है तो यह बताना है कि कितना समय देंगे। पुरवार ने कहा कि वह पूर्ण कालिक कार्यकर्त्ता नहीं बन सकते उन्हें जैसे ही इस बारे में पता लगा उन्होंने पार्टी में जाने से मना कर दिया।