पोस्मार्टम रिर्पोट से खुलासा: हत्‍या कर गंगा में फेंका गया था पंडे का शव

Uncategorized

फर्रूखाबादः बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र बंधा निवासी पंडा रामप्रकाश भट्रट का शव गंगा जी से बरामद हुआ था, जिसके हत्या के आरोप मे पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत मे ले लिया था। जिसके बाद पुलिस शनिवार को शव का पोस्मार्टम कराया जिसमे यह साफ हो गया है कि मृत्‍यु पानी में डूबने से नहीं हुई। परंतु हत्या के कारण स्पष्ट ना होने के कारण बिसरा सुरक्षित कर लिया गया।
विदित है कि 19 दिसम्बर कि शाम घटियाघाट बंधा निवासी 50 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र तोताराम भट्ट शव शुक्रवार को दोपहर बाद गंगा मे बरामद हुआ था मृतक के भाई विनोद कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र, सुन्दर अतर सिंह के खिलाफ हत्या कि धारा 302,201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।शनिवार को पुलिस ने शव का पोर्स्टमार्टम कराया।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पोर्स्टमार्टम मे हत्या कि बजह स्पष्ट न हो पाने के कारण विसरा सुरक्षित कर लिया गया। मृतक के शरीर पर कुछ चोटे भी पाई गयी है तथा मृतक के पेट मे शराव होने कि भी जानकारी मिली है।हत्या कि बजह स्पष्छ ना हो पाने कि वजह से अब रामप्रसाद कि हत्या के मामले मे नया मोड़ आ गया है। वही पुलिस ने पकडे गये आरोपी राजेन्द्र पाल निवासी अमेठी का अभी तक चालान नही किया है।
इस सम्बन्ध ने शहर कोतवाली के एसएसआई विग्गन सिह यादव ने बताया कि मामले कि अभी जॉच चल रही है।