फर्रुखाबाद: बीते 19 दिसम्बर को स्टेट बैंक की फतेहगढ़ शाखा के सामने से चोरी गयी अधिवक्ता की बाइक बरामदगी को लेकर लगभग दो दर्जन अधिवक्ता अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह से मिले। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस शिथिलता बरत रही है जिससे बाइक चोरी का खुलासा नहीं हो पा रहा है।
अधिवक्ता राजीव यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी न्यू फौजी कालोनी लोको रोड फतेहगढ़ 19 दिसम्बर को किसी काम के लिए फतेहगढ़ स्टेट बैंक गये हुए थे। तभी उन्होंने अपनी बाइक संख्या यूपी 74ए 7208 को खड़ा कर दिया। जब वह बैंक से वापस आये तो बैंक के सामने अपनी बाइक न देख तत्काल उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस हरकत में नहीं आयी। बाद में तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन अपराधियों को पकड़ने के लिए अभी तक कोई कारगर उपाय नहीं किया गया।
अधिवक्ताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह से मांग की कि अधिवक्ता राजीव यादव की चोरी गयी बाइक को तत्काल बरामद कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।