Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजरा सी बरसात, बेशर्म नगर पालिका, नाला सफाई के दावे फेल

जरा सी बरसात, बेशर्म नगर पालिका, नाला सफाई के दावे फेल

फर्रुखाबाद|5july: आज सूबे में हुयी मानसून की पहली बरसात से ही नगरपालिका के बड़े-बड़े दावे हुयी बरसात से नालियों में बहते नजर आ गए.

बरसात से पहले ही नाला सफाई की योजना नगर पालिका के ठन्डे बस्ते में नजर आर ही है. मानसून की पहली ही बरसात ने चरमराती नाला सफाई अभियान की पोल खोल दी है. बरसात के कारण कई जगहों पर नाला जाम होने के कारण बरसात व् नाले का गंदा पानी घरों व् दुकानों में घुस गया.

लोगों की जुबान पर बस यही था कि पहली बरसात में ही ये हाल है नगर पालिका क्या सो गयी है ? लोगों को बरसात होने से गर्मी से जहां राहत मिली वहीं नाले उफनाने से परेशानी भी हो रही है. फतेहगढ़ में स्थित एक दुकान में नाले का पानी से घुस जाने से बेचारा बाल्टी से ही पानी को बाहर निकाल रहा है. ये तो अभी शुरूआत है, अगर समय रहते नगर पालिका नहीं चेती तो लोगों को आगे चलकर काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.

Most Popular

Recent Comments