रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा किसानों को दिया प्रशिक्षण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ आफीसर्स कालोनी में लगाये गये कृषक मेले में किसानों को रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी गयीं। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयीं प्रदर्शनियों में भी किसानों को महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया गया।

किसान मेले में जिला औद्यानिक मिशन की ओर से कानपुर से आये डा0 पी एन कटियार ने कृषकों को औद्यानिक फलों की खेती के बारे में नवीनतम जानकारियां दीं। इसके अलावा डा0 संजीव कुमार ने शाक भाजी एवं लता वाली सब्जियों की खेती के बारे में तकनीकी जानकारियां दी।

किसान गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय, उपनिदेशक कृषि प्रसार, आलू एवं शाक भाजी विकास अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।

किसान मेले में किसानों को रोके रखने व कई जानकारियां देने के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों ने रंगारंग कार्यक्रम का जमकर लुत्फ लिया।