अंतर्जातीय विवाह करने वाले दो जोड़ों को डीएम ने दीं 10-10 हजार की चेंक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्तर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए शासन स्तर से मुहिम चलायी जा रही है। जिसके लिए कोर्ट के निर्देशानुसार अन्तर्जातीय विवाह करने वालों को 10 हजार रुपये का शादी अनुदान दिये जाने का प्रावधान रखा गया है। जनपद के दो अन्तर्जातीय विवाह करने वाले दम्पत्तियों को जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने चेकें वितरित कीं।

बढ़पुर निवासी गीता ठाकुर ने अपनी जाति से नीची जाति के विकास जाटव निवासी नगला पीतम भोलेपुर से शादी करने पर आयुक्त कानपुर मण्डल के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने उन्हें 10 हजार रुपये की चेक दी। वहीं हैवतपुर गढ़िया निवासी बबली सुनार द्वारा अपने से निचली जाति मानी जाने वाले अबधेश जाटव से शादी करने पर 10 हजार रुपये की चेकें दी। दोनो दम्पत्ति चेकें पाकर बेहद खुश दिखे।
इस सम्बंध में गीता से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें जाति पांति से कोई लेना देना नहीं है। बस इंसान अच्छे होने चाहिए। जाति पांति में बंधकर रिश्तों को नहीं जोड़ा जाना चाहिए। वह इंटर कास्ट मैरिज में पूर्ण विश्वास रखती हैं।
वहीं हैवतपुर गढ़िया निवासी बबली सुनार का कहना है कि उसने तो सिर्फ इंसानियत देखी है उसे जाति पांति से कोई लेना देना नहीं है।