26 को खुलेगी सर्वोदय मण्डल की लुकाछिपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी के सदस्यों की बीती शाम गोपालबाबू पुरवार के निवास पर बैठक हुई। बैठक में आप पार्टी की कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गयी। वहीं सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट से आप व सर्वोदय मण्डल में से किस पार्टी में रहने की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका खुलासा वह 26 दिसम्बर को ही करेंगे।

बीती रात हुई बैठक में तय किया गया कि आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी का गठन 24, 25 व 26 दिसम्बर को कर लिया जायेगा। जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए तीन सदस्यीय टीम जिसमें एक राष्ट्रीय स्तर का तथा दो सदस्य प्रदेश स्तर के होंगे। 24 दिसम्बर को जिले के समाजसेवी, आंदोलनकारी, विभिन्न वर्गों के लोग जो इस पार्टी के माध्यम से समाजसेवा करना चाहते हैं से उन लोगों की मुलाकात की जायेगी। 25 दिसम्बर को दस सदस्यीय एक्टिव लोगों की टीम गठित की जायेगी। जिनमें संयोजक, कोषाध्यक्ष, सचिव के पद रखे जायेंगे। 26 दिसम्बर को ही एक बैठक आयोजित करने का भी फैसला लिया गया।

इस सम्बंध में सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट से जब पूछा गया कि सर्वोदय मण्डल और आप में से वह किसे चुनेंगे तो उन्होंने कहा कि इसका खुलासा 26 दिसम्बर को ही किया जायेगा।

बैठक के दौरान लक्ष्मण सिंह, अजय वर्मा, अतुल शर्मा, देवकी नंदन गंगवार, विनोद दत्त दीक्षित, गोपालबाबू पुरवार एवं सुजीत अवस्थी मौजूद रहे।