पीड़ित परिवार के घर पहुंच नेताओं ने बहाई सहानुभूति की गंगा

Uncategorized

फर्रुखाबाद:पीड़ित बालिका शिखा के घर पर राजनैतिक लोगों के दस्‍तक देने का सिलसिला जारी है। विगत रात्रि जहां भाजपा नेता प्रांशु दत्‍त द्विवेदी छावनी स्‍थित पीडि़त परिवार के घर पहुंच कर सांत्‍वना दे आये थे, वहीं बुधवार को बसपा के मंडल कोआर्डीनेटर कमलेश चंद्र दिवाकर व अजय भारती और भाजपा नेता मिथिलेश अग्रवाल भी एकजुटता प्रकट करने पहुंचे।  हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी ने भी गुरुवार प्रातः छावनी निवासी प्रमोद दिवाकर के घर पहुंचकर उसकी पुत्री को न्याय दिलाने की बात की।

बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोआर्डिनेटर कमलेश चंद्र दिवाकर व अजय भारती ने गुरुवार को छावनी स्‍थित रेप पीड़िता बच्‍ची शिखा के पिता प्रमाद दिवाकर के आवास पर पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने पीड़ित परिवार को लोगों को सांत्‍वना दी। इस के अतिरिक्‍त भाजपा नेता मिथलेश अग्रवाल भी लावलश्‍कर के साथ पहुंची। उन्‍होंने भी प्रमोद व उसके परिवार से भेंट कर सहानुभूति बांटी। इससे पूर्व सुबह सुबह हिंदू जागरण मंच के नेता दीपक द्विवेदी एडवोकेट अपने साथियों के साथ प्रमोद दिवाकर से मिले और कहा कि वह पीड़ित शिखा को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे व निःशुल्क मुकदमा लड़ने की बात कही।