बालिका से बलात्कार की पुष्टि एक्सरे व अल्ट्रासाउंड पर टिकी, घटना ने लिया राजनीतिक मोड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बीते रविवार की शाम मां बाप की गैर मौजूदगी में मासूम शिखा के साथ उसके ही पड़ोसी अनश द्वारा बलात्कार किये जाने के आरोप के चलते पुलिस द्वारा बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया गया। साथ ही साथ घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। इस सम्बंध में कई संगठनों के नेता कोतवाली से लेकर लोहिया अस्पताल तक पीड़ित को न्याय दिलाने के प्रयास में जुटे दिखायी दिये।

प्रात: पीड़ित को लेकर कोतवाली पहुंची बालिका की मां ज्योती व पिता प्रमोद उर्फ कल्लू के द्वारा दिये गये वयानों के चलते घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। कोतवाली में तकरीबन आधा दर्जन राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के नेता पहुंच गये और जमकर गदर काटा। जिसमें कोतवाली में पहुंचे हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी, प्रदेश मंत्री दिनेश मिश्रा, भाजपा के मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज के अलावा अन्य संगठनों के नेता पहुंचे और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग करने लगे। कोतवाली में भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित हो गयी। कई बार पुलिस को भीड़ खदेड़नी पड़ी। आनन फानन में पुलिस ने शिखा को लोहिया अस्पताल में मेडिकल के लिए भिजवाया। जहां भाजपा नेत्री डा० रजनी सरीन, कांग्रेस नेता जानकी शुक्ला, नंदी संकल्प सेना के विक्रांत अवस्थी, भाजपा नेत्री सुमन राठौर, मीरा सिंह, ममता सक्सेना के अलावा सफाई कर्मचारी नेता हरिओम बाल्मीक आदि पहुंच गये और अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया गया। इस सम्बंध में भाजपा नेत्री डा० रजनी सरीन ने कहा कि इस तरह का कृत्य बहुत ही निंदनीय है। प्रदेश में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं। आये दिन महिलाओ के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी घटनायें हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में वह पुलिस अधीक्षक से भेंट कर आरोपी युवक को सख्त से सख्त कार्यवाही कर जेल भेजने की मांग की जायेगी।

फिलहाल लोहिया अस्पताल की महिला सीएमएस डा० अचला ने पीड़ित मासूम शिखा का मेडिकल परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की स्लाइड बना ली गयी है। बलात्कार की पुष्टि एक्सरे व अल्ट्रासाउंण्ड रिपोर्ट आने के बाद हो पायेगी।

मासूम के साथ बलात्कार की पुष्टि के लिए ली गयी स्लाइड जांच के लिए कन्नौज गयी

डाक्टरों के अभाव से जूझ रहे लोहिया अस्पताल एक बार फिर हंगामा हो गया। मासूम शिखा की स्लाइड बनाने के बाद उसका परीक्षण लोहिया की लैब में भेजा गया। लेकिन मौके पर डा० के मौजूद न होने से शिखा के परिजनों व मौके पर मौजूद राजनीतिक लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। डा० अरविंद सक्सेना के छुट्टी पर होने की बजह से शिखा की स्लाइड की जांच अटक गयी। डाक्टर शुक्रवार को छुट्टी से वापस आयेंगे। सीएमएस एन बी कटियार ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और जांच की स्लाइड कन्नौज के स्वास्थ्यकेन्द्र में भेजी गयी।