Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचौकी के निकट दुकानों से नकब लगाकर नगदी व सामान चोरी

चौकी के निकट दुकानों से नकब लगाकर नगदी व सामान चोरी

फर्रुखाबाद: चोरों को इस समय पुलिस का रत्तीमात्र भी भय नहीं रह गया है। आये दिन चौकी व थानों के निकट बनीं दुकानों के शटर काटकर व नकब लगाकर चोरी हो जाती है और पुलिस हाथ मलती रह जाती है। पुलिस की निष्क्रियता से चोर, बदमाश खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात चोरों ने शहर कोतवाली क्षेत्र की चौकी घटियाघाट स्थित दो दुकानों में नकब लगाकर हजारों रुपये की नगदी व सामान चोरी कर लिया।

घटियाघाट निवासी राजेश वर्मा पुत्र रामप्रकाश वर्मा की मुख्य मार्ग पर ही परचून की दुकान है। प्रति दिन की भांति राजेश वर्मा अपनी दुकान को भली भांति बंद करके अपने घर चला गया। रात में चोरों ने पड़ोस में स्थित शिव कुमार पुत्र गंगाराम की दुकान में पहले नकब लगाया उसके बाद अंदर ही अंदर राजेश वर्मा की परचून की दुकान में भी नकब लगा दिया। परचून दुकान में रखे 15 हजार रुपये की नगदी व महंगे किराना सामान काजू, बादाम, चाय, घी आदि लगभग 1 लाख का सामान गायब हो गया। वहीं पड़ोसी शिवकुमार पुत्र गंगाराम की सब्जी की दुकान से भी 1500 रुपये की रेजगारी, एक बोरी प्याज, एक बोरी लहसुन इत्यादि चोरी हो गया। घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी गयी है।

वहीं लोगों का कहना है कि राजेश वर्मा का भाई उमेश पड़ोस की ही दुकान में रात में स्पेलर चलाता रहा। लेकिन उसे चोरी की कोई भनक तक नहीं लगी। सुबह जब वह दुकान से निकला तो उसने सामान बिखरा देख तत्काल पुलिस व राजेश वर्मा को फोन पर सूचना दी।

सूत्रों के मुताबिक राजेश वर्मा पुत्र रामप्रकाश वर्मा को ही दो बार एसओजी पुलिस ने चोरी के शक में उठाया था। जिसमें राजेश 3 माह की जेल भी काट चुका है। राजेश वर्मा के अपराधिक इतिहास की बात से घटना संदिग्ध बतायी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments