Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसीओ मालिक की गिरफ्तारी पर रोक

सीओ मालिक की गिरफ्तारी पर रोक

फर्रुखाबाद|3july: जिला जज ने सीओ मोहम्दाबाद एस के मलिक की गिरफ्तारी पर १३ जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है.

जेएम हवाली न्यायालय ने सीओ व् उनके ड्राईवर आर के त्रिपाठी के विरुद्ध गिरफ्तारी के वारंट जारी किये थे. श्री मलिक ने इस आदेश के विरुद्ध जिला जज के यहाँ अपील दायर की थी.

मालूम हो कि बीते दिनों सीओ मलिक व् उनका ड्राईवर जीप को जेएम हवाली अदालत के बाहर खड़ी कर चले गए थे. तेज आवाज में वायरलेस सेट बजने के कारण अदालत के लिपिक सुरेश चन्द्र ने न्यायी कार्य में बाधा उत्पन्न किये जाने की कार्रवाई की थी.

Most Popular

Recent Comments