Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रेमलता के सामने असंतुष्टोंक ने रखा शिकायतों का पोथिन्ना, सहयोग राशि का...

प्रेमलता के सामने असंतुष्टोंक ने रखा शिकायतों का पोथिन्ना, सहयोग राशि का गबन की भी उछला

फर्रुखाबाद: भाजपा में संगठन चुनाव को लेकर चल रहे विवाद के निबटारे के लिये आयीं प्रेमलता कटियार के सामने असंतुष्‍टों ने शिकायतों के पिटारे खोल कर रख दिये। इस दौरान भाजपा सहयोग राशि के घोटाले का मामला भी वरिष्‍ठ नेताओं के सामने उठा। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री प्रेमलता कटियार ने जनपद पहुंचने के बाद निरीक्षण भवन में तकरीबन चार घंटे तक कार्यकर्ताओं व नेताओं से बात की। इसके बाद उन्होंने कोर कमेटी की बैठक में पार्टी की अर्न्तकलह पर चर्चा की।

भाजपा प्रदेश महासचिव प्रेमलता कटियार के सामने आज पूरे दिन शिकबे शिकायतों का दौर चला। यही नहीं शिकायतकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी और चुनाव अधिकारी के साथ बैठने नहीं दिया। असंतुष्टों ने अब तक हुए 14 मंडलों के चुनाव से लेकर सदस्यता अभियान और सक्रिय सदस्यता को ही चुनौती दे दी है। सबसे बड़ा पोथन्ना भाजपा नेता गोविन्द सिंह लेकर गए। श्री सिंह लम्बे समय से चुनाव में घपलों की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रभात अवस्थी, बिमल कटियार आदि नेताओं ने भी तमाम गड़बड़ियों की जानकारी दी। प्रेमलता कटियार ने जिला संयोजक डा भूदेव सिंह से सदस्यता बहियाँ और रजिस्टर भी मंगवाए।

प्रेमलता कटियार ने बैठक में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के साथ-साथ मण्डल चुनाव में बढ़पुर पूर्वी, नीवकरोरी, मोहम्मदाबाद व चिलसरा से आयीं शिकायतों को प्रमुखता से संज्ञान में लेते हुए कार्यकर्ताओं के पेच कसे और वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भी वार्ता की। वार्ता के दौरान मण्डल चुनाव के कई बार स्थगित होने के कारण को भी बारीकी से छाना गया। काफी देर चर्चा करने के बाद श्रीमती कटियार ने कोर कमेटी की बैठक ली। जिसमें मानसिंह पाल, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य, भूदेव राजपूत, अतुल अवस्थी, शिव ओंकारनाथ पचौरी, रजनी सरीन सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे। बैठक तकरीबन तीन घंटे तक चली। जिसमें पार्टी के भितरघात को भी प्रमुखता से उठाया गया। हालांकि इस सम्बंध में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गयी। नए मंडल अध्यक्ष भी चुनाव प्रभारी से मिलने आये थे। प्रदेश मंत्री डा रजनी सरीन और पूर्व पालिका अध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल ने भी प्रेमलता कटियार से भेंट की। संगठन मंत्री अतुल अवस्थी भी पूरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे। दिनेश कटियार, सत्यपाल सिंह प्रदीप सक्सेना, ज्ञानेश गौड़, मीरा सिंह, दिलीप भारद्वाज, मान सिंह पाल, शैलेन्द्र सिंह राठौर, सुमन राठौर, राम रतन शाक्य आदि ने भी अपना पक्ष रखा।

पार्टी पिछले कई सालों से आजीवन निधि के लिए कूपन भेजती है। वरिष्ठ नेताओं को निधि जमा करने का लक्ष्य दिया जाता है। पता चला है कि जिले में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने 20 हज़ार के कूपन लिए और रुपये जमा नहीं किये। जिले में आजीवन निधि के प्रभारी ने इसकी शिकायत प्रांतीय नेताओं से कर दी है। पता चला है कि आजीवन निधि के इस गोलमाल को लेकर नै खिचड़ी पकना शुरू हो गया है। प्रांतीय नेताओं ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और अगर जल्द ही राशि जमा न हुई तो कार्यवाही हो सकती है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कोर कमेटी की बैठक में कई लोगों ने दूसरे पार्टी के नेताओं पर मण्डल चुनाव स्थगित कराने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद श्रीमती कटियार जांच की मोटी फाइल लेकर वापस लौट गयीं। इस सम्बंध में शिव ओंकारनाथ पचौरी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री प्रेमलता कटियार ने कार्यकर्ताओ व कोर कमेटी की बैठक में मण्डल चुनाव स्थगित होने की जांच पड़ताल की। जिसकी रिपोर्ट वह प्रदेश अध्यक्ष को दे देंगीं। प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय के बाद मण्डल चुनाव कराये जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments